राजनीति: वाराणसी बूंदाबांदी ने लोगों को कराया गलन का अहसास, ठिठुरने को मजबूर हुए लोग  

वाराणसी  बूंदाबांदी ने लोगों को कराया गलन का अहसास, ठिठुरने को मजबूर हुए लोग  
वाराणसी में मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों को कड़ाके की ठंड का एक बार फिर एहसास होने लगा है। पिछले दिन निकली धूप के बाद रविवार को वहां हल्की बूंदाबांदी हुई, इसने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया है।

वाराणसी, 12 जनवरी (आईएएनएस)। वाराणसी में मौसम के अचानक करवट लेने से लोगों को कड़ाके की ठंड का एक बार फिर एहसास होने लगा है। पिछले दिन निकली धूप के बाद रविवार को वहां हल्की बूंदाबांदी हुई, इसने लोगों को ठिठुरने को मजबूर कर दिया है।

वाराणसी में बारिश व तेज हवाओं के चलने से वहां पर गलन बढ़ गई है। ठंड ने लोगों को घरों में रहने को मजबूर कर दिया है। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहां पिछले दिनों धूप निकल रही थी और लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी, वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार में एक बार फिर ठंड की वापसी करा दी है। शीतलहर ने लोगों को घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया है। लोग जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आ रहे हैं।

वाराणसी के रहने वाले कौशलेंद्र ने आईएएनएस को बताया, "पिछले कई दिनों से यहां पर ठंड का प्रकोप ज्यादा था, लेकिन शनिवार को धूप निकली थी, जिससे लोगों को ठंड से राहत म‍ि‍ली थी। लेकिन रविवार को फिर मौसम का मिजाज बिगड़ा और हल्की बूंदाबांदी ने गलन बढ़ा दी है। बार‍िश अध‍िक होने से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।"

एक अन्य राहगीर नितेश मिश्रा ने बताया, "पहले मौसम ठीक था, ज्यादा ठंड नहीं लग रही थी। बीच में लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था, आज बारिश होने से फिर ठंड बढ़ गई है।"

बता दें कि जनवरी के पहले सप्ताह में भी गलन ने लोगों को हाल बेहाल कर दिया था। खासतौर पर एक से चार जनवरी के बीच लोगों को शीतलहर से जूझना पड़ा था। जरा सी धूप से लोगों को हांड़ कंपाने वाली ठंड से राहत मिली, लेकिन एक बार फिर यहां पर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर होना पड़ा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Jan 2025 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story