राजनीति: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का अप्रैल में उद्घाटन रविशंकर प्रसाद

पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का अप्रैल में उद्घाटन  रविशंकर प्रसाद
पटना साहिब के भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन अप्रैल महीने में किया जाएगा। हम लोगों की कोशिश होगी कि नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाए।

पटना, 13 जनवरी (आईएएनएस)। पटना साहिब के भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन अप्रैल महीने में किया जाएगा। हम लोगों की कोशिश होगी कि नए भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाए।

पटना में पत्रकारों से चर्चा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोमवार को इसके लिए एक बैठक आयोजित की गई। फिलहाल इस एयरपोर्ट द्वारा पीक टाइम में 1,300 पैसेंजर को हैंडल किया जाता है, टर्मिनल बनने के बाद व्यस्त समय में 4,500 पैसेंजर को हैंडल किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक सालभर में 10 लाख से ज्यादा पैसेंजर हैंडल किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बिहार के किसान अपने उत्पादों को बाहर भेजना चाहते हैं। बैठक में इस पर भी विशेष चर्चा की गई। यहां अब कार्गो सिस्टम में किसानों के लिए रेफ्रिजरेटर की भी व्यवस्था होगी। इस नए टर्मिनल भवन को बिहार की कलाकृतियों से सजाया-संवारा जाएगा।

पटना साहिब के सांसद ने आगे बताया कि पटना एयरपोर्ट के रनवे को लेकर भी बैठक में बातचीत की गई है, जिसमें एयरपोर्ट के रनवे को पश्चिम और पूर्व की ओर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि जिस तरह बताया गया कि यह टर्मिनल भवन अंतरराष्ट्रीय स्तर का बना है, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं हैं। ऐसे में यहां से अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जो पर्यटक गया, बोधगया आते हैं, वह पटना और राजगीर भी जाना चाहते हैं। यह इलाका बड़ा पर्यटक हब बनेगा। हमने शुरू से प्रयास किए थे और 1,700 करोड़ रुपए की राशि योजना के लिए दी गई थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jan 2025 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story