राजनीति: गाय पर हमला करने वालों को संरक्षण दे रही कर्नाटक सरकार नारायण स्वामी

बेंगलुरु, 13 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चामराजपेट इलाके में सड़क किनारे पड़ी तीन गायों पर हमले के मामले में राज्य विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष भाजपा के सी. नारायण स्वामी ने जमकर सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है। इस तरह के कृत्य करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी सजा दी जानी चाहिए।
नारायण स्वामी ने कहा, "यह काम कोई इंसान नहीं कर सकता, लेकिन दुख की बात है कि सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है। इस तरह के कृत्य करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी सजा दी जानी चाहिए। लेकिन, सरकार ने मामले को कमजोर करने के लिए एक दुकान में काम करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि वह व्यक्ति इस अपराध में शामिल नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ऐसे लोगों को बचाने का प्रयास कर रही है, जो इस प्रकार के अपराधों में लिप्त हैं।"
इससे पहले भाजपा प्रवक्ता भास्कर राव ने स्थानीय विधायक और मंत्री जमीर अहमद खान पर गायों पर हमला करवाने का आरोप लगाया। उन्होंने मंत्री जमीर अहमद पर गौशाला की जमीन पर कब्जा करने की मंशा रखने का आरोप भी लगाया था।
नारायण स्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि "मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है", लेकिन फिर भी पत्रकार ऐसी खबरें दे रहे हैं कि राज्य में सत्ता परिवर्तन होने वाला है।
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, "मुख्यमंत्री सच कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं रहती, लेकिन अब उसे खाली करके देना पड़ेगा क्योंकि उस कुर्सी को लेने के लिए कई लोग तैयार बैठे हैं। मीडिया वही दिखा रहा है जो सच है, वह अपनी ओर से कुछ नहीं कह रहा है। यह सरकार पूरी तरह से घोटाले में डूबी हुई है। यह लोग जो 'जय भीम' का राग अलाप रहे हैं, वह केवल एक बहाना है। इन लोगों ने हमेशा डॉ. अम्बेडकर का अपमान किया है और अब वे उन्हीं के नाम का उपयोग कर अपनी राजनीति चला रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2025 8:16 PM IST