राजनीति: रांची लाठीचार्ज की घटना में कार्रवाई की गुहार लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे छात्र नेता

रांची  लाठीचार्ज की घटना में कार्रवाई की गुहार लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे छात्र नेता
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) के दफ्तर के पास प्रदर्शनकारी छात्रों पर 16 दिसंबर को हुए लाठीचार्ज के मामले में राज्यपाल से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। सोमवार को छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

रांची, 13 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (जेएसएससी) के दफ्तर के पास प्रदर्शनकारी छात्रों पर 16 दिसंबर को हुए लाठीचार्ज के मामले में राज्यपाल से कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। सोमवार को छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नेता देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि राज्यपाल को उस दिन के घटनाक्रम से संबंधित वीडियो, फोटोग्राफ और अखबारों की कतरनों को पेन ड्राइव में सौंपा गया है। इन वीडियो और फोटोग्राफ से साफ है कि उस दिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जेएसएससी के दफ्तर के पांच सौ मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की थी, जबकि हमलोग डेढ़ किलोमीटर पहले प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने टारगेट कर भीड़ के बीच से उन्हें खींचकर निकाला और उन पर लाठियां बरसाईं। उन्हें गंभीर चोटें आईं, लेकिन दो दिनों तक उनका इलाज नहीं कराया गया।

राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि छात्र जिस जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा में धांधली की जांच कराने की मांग कर रहे थे, उसके रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए रोक लगाई है। खुद सीएम ने गड़बड़ियों की सीआईडी जांच का आदेश दिया है। लेकिन, इसके बावजूद छात्रों के खिलाफ जिस तरह की बर्बर कार्रवाई हुई है, उसके दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जानी चाहिए।

झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग दो हजार पदों पर नियुक्ति के लिए जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा 21-22 सितंबर को राज्य में 823 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। परीक्षा में 3,04,769 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा संपन्न होने के दूसरे दिन से ही अभ्यर्थियों ने पेपर लीक और प्रश्नपत्रों में पिछले वर्षों की रद्द परीक्षाओं के प्रश्न बड़ी संख्या में दोहराए जाने के आरोपों को लेकर हंगामा किया था।

रांची और हजारीबाग सहित राज्य के कई शहरों में इसे लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 Jan 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story