अपराध: झारखंड के साहिबगंज में अपराधियों की गोली से जख्मी ग्राम प्रधान ने तोड़ा दम

रांची, 13 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में अपराधियों की गोली से जख्मी ग्राम प्रधान होली कोड़ा की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की सुबह बड़तल्ला गांव के पास उन पर उस वक्त गोलियां चलाई गई थीं, जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे।
होली लकड़ा को इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल ले जाया गया था। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। इसके बाद परिजनों ने उन्हें बिहार के भागलपुर स्थित माया हॉस्पिटल में दाखिल कराया था। सोमवार की शाम ऑपरेशन कर उनके शरीर में फंसी गोली निकाली गई, लेकिन अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया।
महादेववरण पंचायत के ग्राम प्रधान होली कोड़ा ने साहिबगंज सदर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान पुलिस को दिए अपने फर्द बयान में कहा था कि वह सुबह टहलने के लिए अपने मित्र पवन पंडित और सीटी कुमार के साथ बड़तल्ला गांव के पोखर की तरफ गए थे। इसी दौरान झाड़ी से एक व्यक्ति निकला और उनके ऊपर गोली चला दी। गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया था कि हमलावर मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह का करीबी है। वे लोग मिर्जाचौकी मार्केट की जमीन को हड़पना चाह रहे थे। इसका विरोध करने पर उन्हें गोली मारी गई है।
ग्राम प्रधान की मौत की खबर के बाद इलाके के लोग आक्रोशित हैं। वे हमलावरों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान गोलियों के तीन खोखे बरामद किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 Jan 2025 8:48 PM IST