राजनीति: आतिशी पर एफआईआर को नकारते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा, 'निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए'

आतिशी पर एफआईआर को नकारते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा, निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए
आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर तथाकथित आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज होने की बात को नकार दिया है।

नई दिल्ली, 14 दिसंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर तथाकथित आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज होने की बात को नकार दिया है।

आतिशी पर कथित तौर पर आचार संहिता के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज होने के सवाल पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "पहले एफआईआर की कॉपी बाहर आने दीजिए, तब पता चलेगा कि आतिशी का नाम है या नहीं? भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने खुद एक्स पर जानकारी दी कि वह चश्मे बांट रहे थे, खुद मीडिया बंधु स्टिंग करते हैं कि वह कैसे 1,100 रुपये बांट रहे थे। ये सभी प्रमाण चुनाव आयोग को दिख नहीं रहे हैं, यह हास्यास्पद है। मैं चाहूंगी की निष्पक्षता से काम हो। प्रवेश वर्मा जैसे लोगों पर कार्रवाई हो, जो उस बंगले में रहते हैं, जहां पर उनको रहना नहीं चाहिए।"

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल को आरक्षण विरोधी बताने पर आप प्रवक्ता ने कहा, "राहुल गांधी भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। यह उनका अहंकार है। अपने अहंकार की वजह से ही वह दिल्ली में हार का सामना करेंगे।"

भाजपा का सीएम चेहरा नहीं होने पर निशाना साधते हुए आप प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा "बिना दूल्हे की बारात" है, जिसका कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है। उनके पास 70 प्रत्याशी भी पूरे नहीं हैं। उनका काम सिर्फ केजरीवाल को गालियां देना है। वे अपना मुख्यमंत्री चेहरा भी नहीं घोषित कर पा रहे हैं। सीएम फेस के लिए पहले बात आ रही थी कि रमेश बिधूड़ी होंगे, लेकिन जब केजरीवाल ने उनको डिबेट के लिए चैलेंज करते हुए कहा कि तुम बताओ तुमने सांसद के तौर पर दिल्ली में पिछले 10 साल में क्या किया, और मैं बताऊंगा कि दिल्ली के लिए क्या किया, तो सुनने में आ रहे है कि उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है।"

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए 'आप', कांग्रेस और भाजपा सक्रिय हो गई हैं। राष्ट्रीय राजधानी की 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होंगे। नतीजे 8 फरवरी को सामने आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Jan 2025 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story