राजनीति: महाकुंभ जाने में अगर किसी हो दिक्कत तो मदद को तैयार हैं सपा विधायक मोहम्मद फहीम

महाकुंभ जाने में अगर किसी हो दिक्कत तो मदद को तैयार हैं  सपा विधायक मोहम्मद फहीम
मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा से सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने खिचड़ी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अगर किसी को महाकुंभ जाने में कोई दिक्कत होगी तो मदद के लिए तैयार हैं।

मुरादाबाद, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति के मौके पर मंगलवार को मुरादाबाद के बिलारी विधानसभा से सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने खिचड़ी का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अगर किसी को महाकुंभ जाने में कोई दिक्कत होगी तो मदद के लिए तैयार हैं।

सपा विधायक मोहम्मद फहीम ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उमंग-उत्साह के पावन पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई। यह मोहब्बत, एकता और भाईचारा का त्योहार है। इस मौके पर देश तरक्की करे, यही कामना है।

विधायक ने कहा कि मैं इस त्योहार के मौके पर इतना ही कहूंगा कि नौजवान खूब तरक्की करें। शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा अग्रसर रहें। असाधारण शिक्षा को ग्रहण करें।

उन्होंने कहा कि उन्हें खिचड़ी वितरण करके बहुत फक्र महसूस हो रहा है। हमारे देश में गंगा-जमुनी तहजीब है। आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है। यहां की सांस्कृतिक एकता पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां एक तरफ ईद में लोग खुशियां मनाते हैं। दूसरी तरफ होली और मकर संक्रांति को एक साथ खुशी से मनाते हैं।

विधायक ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग महाकुंभ में जाएं, स्नान करें। हम महाकुंभ का लंबे समय से इंतजार करते हैं। लोग वहां जाएं, मैंने भी इंतजाम कराए हैं। अगर किसी को जाने में परेशानी हो रही हो या टिकट की दिक्कत हो रही हो या फिर ट्रेन की दिक्कत होती है तो मैं लोगों की व्यवस्था के लिए तैयार हूं।

--आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 Jan 2025 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story