अपराध: यूपी के इटावा में मोबाइल चोरी के मामले में छह बदमाश गिरफ्तार

इटावा, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की इटावा पुलिस ने एक कंपनी के चोरी हुए मोबाइल मामले का खुलासा करते हुए छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 202 सील पैक मोबाइल, 10.50 लाख रुपये की नकदी समेत अन्य चीजें बरामद की हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों एक शिकायत मिली थी कि इकदिल थाना क्षेत्र के नारायण ढाबे के पास दिल्ली से कोलकाता जा रहे कंटेनर से चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक लॉक तोड़कर दस कट्टे मोबाइल चोरी कर लिए थे। चोरी हुई मोबाइल की कीमत दो करोड़ रुपए आंकी गई थी।
उन्होंने बताया कि ट्रक दिल्ली से कोलकाता जा रहा था। उसमें करीब 21 करोड़ रुपये के मोबाइल रखे थे। जब मोबाइल के पैकेट की कोलकाता में गिनती हुई तो करीब दो करोड़ रुपये का मोबाइल गायब मिला। इसके बाद सूचना एकत्रित की गई तो पता चला कि नारायण ढाबा के पास वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना की जांच के लिए तीन टीम बनाई गई थी। ट्रक ड्राइवर मोहित चोरों से मिला था। गिरफ्तार चोरों के पास से 202 मोबाइल और 10.50 लाख रुपये बरामद किए गए।
उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया। इस काम में लगी पुलिस टीम को पुरस्कार दिया गया। आरोपियों में कुछ अनपढ़ लड़के भी शामिल हैं, जो यूट्यूब के जरिए लॉक तोड़ना सीखते थे। अभी तक जानकारी मिली है कि इनके तार हरियाणा, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और अलीगढ़ जिले से जुड़े हैं। अभी इससे जुड़े और लोगों की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि विभिन्न जनपदों में छापेमारी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके कुछ साथी फरार हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jan 2025 7:58 PM IST