राजनीति: दिल्ली में बनेगी 'आप' की सरकार राम सिंह नेताजी

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। बदरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राम सिंह नेताजी ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज नामांकन से पूर्व श्री श्री 1008 किशोरी शरण जी महाराज बाबा सूरदास जी के तिलपत धाम स्थित समाधि स्थल व मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया।
आईएएनएस के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आज नामांकन दाखिल करने के लिए आए हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों के लिए कई योजनाओं की पेशकश की है। उन्होंने बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थ कराने की सुविधा दी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दूसरी बार राम सिंह नेताजी को बदरपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया है।
साल 2020 में आम आदमी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था। राम सिंह नेताजी महज कुछ वोटों से यहां भाजपा के प्रत्याशी से चुनाव हारे थे।
2020 में हारने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने उन पर दूसरी बार भरोसा जताया है। 2025 में उनका मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी नारायण दत्त शर्मा से है।
नारायण दत्त शर्मा यहां से पूर्व में विधायक रह चुके हैं। वह आम आदमी पार्टी की टिकट पर साल 2015 में चुनाव जीते और विधानसभा पहुंचे। हालांकि, पार्टी ने 2020 में उनका टिकट काटकर रामसिंह नेताजी को थमा दिया। रामसिंह नेताजी कांग्रेस का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। राम सिंह नेताजी बदरपुर विधानसभा से पूर्व में विधायक रह चुके हैं और कलस्टर इलाकों में उनकी अच्छी पकड़ है।
आप प्रत्याशी का दावा है कि इस बार केजरीवाल ने जिन योजनाओं की घोषणा की है, उसे धरातल पर जरूर उतारा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jan 2025 8:02 PM IST