राष्ट्रीय: इस्कॉन के श्रद्धालुओं ने कहा, 'पीएम मोदी सनातन के कार्यों के लिए हमेशा रहते हैं आगे'

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन किया। पीएम ने कहा, "हमारे सभी धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों के मूल में सेवा भावना ही है। मुझे संतोष है कि हमारी सरकार भी इसी सेवा भावना के साथ लगातार देशवासियों के हित में काम कर रही है।"
मंदिर के उद्घाटन के बाद आईएएनएस से कुछ श्रद्धालुओं ने बात की। एक महिला ने कहा कि आज का दिन काफी ऐतिहासिक है, क्योंकि इस मंदिर का निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है। उन्होंने कहा कि नवी मुंबई में इस्कॉन मंदिर के नहीं होने से बहुत सारे भक्तों को काफी दिक्कतें होती थी। लेकिन, अब भक्त नवी मुंबई के इस्कॉन मंदिर में आ सकेंगे। हम प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहते हैं कि वह यहां पर आए और इस मंदिर का उद्घाटन किया।
दूसरी महिला ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए नहीं, सभी इस्कॉन भक्तों के लिए काफी खास है, क्योंकि इस दिन का हम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस्कॉन के लिए पहले हमें जुहू जाना पड़ता था। जब हम लोग अंदर गए, तो भावुक हो गए।
पूनम ने बताया कि आज हमें बहुत खुशी हो रही है। इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन हो गया है। पीएम मोदी तक पहुंचना हमारे लिए संभव नहीं है, लेकिन आज हमने उन्हें सुना, काफी अच्छा लगा। पीएम ने सेवा भाव से सभी को साथ जोड़ने की अपील की है।
जितेंद्र चौहान ने बताया कि बहुत ही भव्य मंदिर है। मैंने इससे अच्छा मंदिर नहीं देखा है। हम लोग भावविभोर हो गए हैं। मेरी पत्नी मुझे यहां लेकर आई हैं। पीएम मोदी को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। वह सनातन कार्यों के लिए हमेशा आगे रहते हैं। हम पीएम मोदी का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहते हैं।
सुनीता चौहान ने कहा कि इस दिन का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हम लोग दर्शन कर बेहद ही खुश हैं। हम लोग पीएम मोदी का आभार जताते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Jan 2025 10:04 PM IST