महाकुंभ 2025: महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र

महाकुंभ में किन्नर अखाड़ा बना आकर्षण का केंद्र
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इसमें अब तक करोड़ों लोगों ने स्नान किया है। यहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाकर खुद को पवित्र कर रहे हैं। सुबह के वक्त तो स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद देखने को मिलती है। इसके अलावा प्रयागराज में साधु-संतों को देखकर यहां आए श्रद्धालु गदगद हो रहे हैं।

प्रयागराज, 16 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। इसमें अब तक करोड़ों लोगों ने स्नान किया है। यहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाकर खुद को पवित्र कर रहे हैं। सुबह के वक्त तो स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद देखने को मिलती है। इसके अलावा प्रयागराज में साधु-संतों को देखकर यहां आए श्रद्धालु गदगद हो रहे हैं।

लोगों के बीच किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालु उनके पास जाकर उनसे आशीर्वाद पा रहे हैं। कहा जाता है कि किन्नर अखाड़ा में शामिल साधु-संत 2019 के प्रयागराज में लगे अर्ध कुंभ में भी शामिल हुए थे।

किन्नर अखाड़ा से जुड़े कुछ महंतों से आईएएनएस ने बात की। एक किन्नर महंत ने कहा, "इस महाकुंभ में हमारा किन्नर समाज, किन्नर अखाड़ा, सनातन धर्म के साथ एकजुट है। हमारे किन्नर अखाड़े की एक खास विशेषता यह है कि यह सनातन धर्म का पालन करता है।"

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज में लोगों के लिए की गई व्यवस्था को सराहा। उन्होंने कहा कि जिस समाज ने हमें ठुकराया आज वह यहां हमसे आशीर्वाद ले रहा है।

किन्नर अखाड़े के दूसरे महंत ने कहा, "इस कुंभ में किन्नर अखाड़े की बात करें तो यह सदियों से सनातन धर्म से जुड़ा हुआ है। अगर मैं कोई कहानी सुनाऊं तो वह कुछ इस तरह होगी: जब अमृत के लिए देवताओं और दानवों में लड़ाई हुई थी, तब भी भगवान विष्णु को मोहिनी का रूप धारण करना पड़ा था। और यही मोहिनी आज यहां विराजमान हैं।"

एक किन्नर महंत ने कहा, "हमें, जिन्हें सही जन्म का आशीर्वाद मिला है, सौभाग्यशाली हैं। अब, चूंकि हमारा अखाड़ा हमारा है, इसलिए जो लोग इसकी इच्छा रखते थे, जो संत बनना चाहते हैं और संन्यास लेना चाहते हैं, वे संन्यास अखाड़े में शामिल हो गए हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Jan 2025 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story