राजनीति: पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे छात्रों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, कहा - 'मैं आपके साथ'

पटना, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की पीटी परीक्षा को रद्द करने और नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर लंबे समय से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे छात्रों से शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मिलने पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों के साथ धरना स्थल पर बैठकर उनकी बातें सुनीं।
एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी शाम को धरनारत छात्रों के बीच पहुंचे और उनकी बातें सुनीं। कांग्रेस नेता ने छात्रों से कहा, "मैं आपके साथ हूं, आप जहां भी कहेंगे, आपके साथ राहुल गांधी खड़ा मिलेगा।"
अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी के इस कदम की सराहना की है। कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आईं हैं, जिनमें राहुल गांधी धरना स्थल पर छात्रों के साथ बैठकर उनसे बातचीत करते नजर आ रहे हैं। छात्रों ने एक-एक कर अपनी मांगें राहुल गांधी के सामने रखीं। इस मुलाकात को अभ्यर्थी अपनी बड़ी सफलता बता रहे हैं।
बता दें कि गर्दनीबाग में पिछले एक महीने से बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) को पूरी तरह रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मामला अब सुप्रीम कोर्ट में है। छात्रों की इस मांग को कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है। इससे पहले छात्रों के इस धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव, जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर और तमाम नेता पहुंच चुके हैं।
खुले आसमान में कंबल ओढ़कर बैठे पप्पू यादव का वीडियो वायरल हुआ था। प्रशांत किशोर छात्रों के साथ भूख हड़ताल पर भी बैठे थे। राजद नेता तेजस्वी यादव भी इस मुद्दे पर छात्रों से मुलाकात कर उनका साथ देने की बात कह चुके हैं। इसके अलावा मशहूर अध्यापक और यूट्यूबर खान सर भी छात्रों के इस आंदोलन में भाग लेकर सरकार से यह परीक्षा रद्द करने की मांग कर चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2025 8:16 PM IST