अपराध: दिल्ली के तुगलकाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल, गिरफ्तार

नई दिल्ली, 18 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के तुगलकाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को मुठभेड़ में एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
आरोपी की पहचान अमित के रूप में हुई है। वह 20 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल था।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि वांछित बदमाश अमित बदरपुर-महरौली रोड से गुजर रहा है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके बाएं पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
क्राइम ब्रांच के अनुसार, अमित लंबे समय से फरार था और पुलिस को उसकी तलाश थी। यह एनकाउंटर दिल्ली पुलिस की अपराध पर नियंत्रण की मुहिम का हिस्सा है। पुलिस ने बताया कि अमित पर हत्या, लूटपाट और चोरी जैसे संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संजय सेन ने बताया, "थाना जैतपुर में 9-10 अगस्त की एक बुजुर्ग से सोना और पैसे लूट कर उनकी हत्या कर दी गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने बेहतरीन काम किया। यह व्यक्ति वांछित अपराधी भी घोषित किया जा चुका है।"
उन्होंने बताया कि आरोपी अमित 20 से अधिक वारदातों में शामिल रहा है। खुफिया सूचना के आधार पर जब बदरपुर-महरौली रोड पर उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी। उसे डराने के लिए पुलिस टीम ने पहले हवा में गोली चलाई। इसके बावजूद जब वह नहीं रुका तो उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया। वह अकेला था और स्कूटी से भागने की फिराक में था। उसके पास से हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2025 10:21 PM IST