राजनीति: आरजेडी का महिलाओं के प्रति नजरिया क्या है, हम सब जानते हैं शांभवी चौधरी

पटना, 18 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिलाओं के कपड़े वाले बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शेम आन नितीश हैशटैग से एक्स पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में यादव ने कहा कि 70 वर्षीय नीतीश को यह याद रखना चाहिए कि 'वह मुख्यमंत्री हैं। इस पर समस्तीपुर से एलजेपी सांसद शांभवी चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव का आंख सेंकने वाला बयान याद दिलाया।
उन्होंने कहा, "हमने भी बयान देखा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये कभी नहीं कहा कि महिलाएं कपड़े नहीं पहनती थीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं अच्छे कपड़े नहीं पहनती थीं। उन्होंने कहा कि हमने महिलाओं को मजबूत बनाने की लड़ाई लड़ी है। 2005 में जब नीतीश कुमार की सरकार सत्ता में आई उससे पहले महिलाओं को इतने अधिकार नहीं मिले थे कि वह जो चाहे वह कर सकें।"
उन्होंने कहा, "वह जो चाहे वह पहन सकें। उनके कहने का मतलब था कि महिलाओं को जो ताकत दी गई है वह उनकी सरकार बनने के बाद दिया गया है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जिस तरीके से असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपनी बातों को रखा, वह उनकी सोच को दर्शाता है। हमने पहले भी देखा है कि उनके पिता जी राजनीति के मामले में हमसे बहुत ज्यादा अनुभवी हैं। उन्होंने आंख सेंकने की बात कहकर सीएम नीतीश कुमार के लिए बहुत गलत भाषा का इस्तेमाल किया था। हम लगातार देख रहे हैं कि आरजेडी का महिलाओं के प्रति नजरिया क्या है। वह जब महिलाओं के खिलाफ शब्दों का चयन करते हैं तो कितने गलत शब्दों चयन करते हैं। यह दर्शाता है कि उनकी सोच कैसी है!"
राहुल गांधी के एकदिवसीय बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि वह बिहार आए हैं, यह तो अच्छी बात है। अतिथि देवो भव:। वह आखिरकार बिहार आ ही गए। 2024 के लोकसभा चुनाव में तो वह आए नहीं थे। वह आए, यह अच्छी बात है।
जाति जनगणना के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जब जाति जनगणना हो रही थी, तो वह इसका हिस्सा थे। जब जाति जनगणना की बात हो रही थी तो इंडी गठबंधन के साथ आरजेडी भी इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही थी, अब वह अपने ही पार्टनर्स पर काउंटर करके कह रहे हैं कि जाति जनगणना फर्जी है। अगर जाति जनगणना फर्जी थी और गलत काम हो रहा था तो यह तो उन पर ही सवाल है, जो इसकी मांग कर रहे थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Jan 2025 10:54 PM IST