राजनीति: मिल्कीपुर उपचुनाव बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें धर्मपाल सिंह

मिल्कीपुर उपचुनाव  बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें  धर्मपाल सिंह
अयोध्या के मिल्कीपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को मिल्कीपुर पहुंचे। वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध होकर बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें।

अयोध्या, 20 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या के मिल्कीपुर में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में संगठन के महामंत्री धर्मपाल सिंह सोमवार को मिल्कीपुर पहुंचे। वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध होकर बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ को जीतने की रणनीति बनाकर काम करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश और केंद्र की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं ऐतिहासिक निर्णय लेकर हमें हर घर तक पहुंचना है। समग्र परिश्रम से ही चुनाव में जीत सुनिश्चित होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी मिलकर योजनाबद्ध होकर बूथ विजय की अभेद्य रणनीति पर काम करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव की जीत में बूथ के पदाधिकारियों और पन्ना प्रमुखों की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती है। सभी बूथ के पदाधिकारी मतदाताओं से सीधा संवाद और संपर्क सुनिश्चित करें तथा शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी को प्रेरित भी करें। मोर्चों, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर सक्रियता बढ़ाकर लोगों तक पहुंचे। सभी को अपने-अपने बूथ पर विजय दिलाने की जिम्मेदारी निभानी है। इसके लिए प्रत्येक घर के हर मतदाता से संपर्क करना आवश्यक है।

उन्होंने आगे कहा कि पन्ना प्रमुख अपने क्षेत्र में आने वाले मतदाताओं से रोजाना किसी न किसी माध्यम से चर्चा अवश्य करें। सभी पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ चुनावी रणनीति तैयार करनी है। बूथ कमेटियों की बैठकें रोजाना होनी चाहिए। वार्ड के पदाधिकारी और सेक्टर प्रमुख चुनाव को लेकर सक्रिय रहें। पार्टी कार्यक्रमों और जनसंपर्क से लेकर रोजाना आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जाए। भाजपा इस चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। मिल्कीपुर में बड़े अंतर से भाजपा जीतेगी और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से कमल खिलेगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Jan 2025 9:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story