राजनीति: दिल्ली में दूसरी पार्टियों से डरी हुई है भाजपा डी राजा

दिल्ली में दूसरी पार्टियों से डरी हुई है भाजपा  डी राजा
सीपीआई नेता डी राजा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए बेताब है, इसलिए वह आरोपों की राजनीति कर रही है।

नई दिल्ली, 21 जनवरी (आईएएनएस)। सीपीआई नेता डी राजा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए बेताब है, इसलिए वह आरोपों की राजनीति कर रही है।

डी राजा ने आईएएनएस से बातचीत में चुनावी हिंदू वाले सवाल पर कहा, "राजनीतिक दल खास तौर पर आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त हैं। दिल्ली के लोगों का अपना अनुभव है। केंद्र सरकार दिल्ली के लिए क्या रुख अपनाती है और दिल्ली सरकार उनके लिए क्या रुख अपनाती है। आखिरकार दिल्ली एक राष्ट्रीय राजधानी है। आम आदमी पार्टी, भाजपा व कांग्रेस आपस में लड़ रहे हैं, यहां तक कि लेफ्ट पार्टी भी दिल्ली में 11 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हर कोई चुनाव जीतने के लिए बेताब है और भाजपा भी चुनाव जीतने के लिए बेताब है, क्योंकि वह दूसरी पार्टियों से डरी हुई है, इसलिए भाजपा ऐसी राजनीति कर रही है।"

डी राजा ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, "भारत का एक चुनाव आयोग है। वह एक संवैधानिक निकाय है। इसे हमारे भारतीय संविधान से शक्ति प्राप्त है और चुनाव आयोग को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि न्यायालय ने क्या कहा है और चुनाव आयोग क्या कर सकता है।"

आप नेता ऋतुराज झा के बयान पर उन्होंने कहा, "मैं यही कह रहा हूं, राजनीति इतने निचले स्तर पर चली गई है कि इस तरह की घटिया टिप्पणियां करना व्यक्तिगत हो गया है। यह सब चुनावों के लिए है। क्या चुनाव के बाद भी वह इस तरह से प्रचार के लिए मामले को आगे बढ़ाते हैं या नहीं? हर कोई जानता है कि यह सब मात्र चुनाव-प्रचार के लिए है।"

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jan 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story