राजनीति: आप-कांग्रेस का एक ही मकसद कैसे भी सत्ता चाहिए अरविंद शर्मा

चंड़ीगढ़, 21 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा ने 'इंडिया' ब्लॉक पर निशाना साधते हुए मंगलवार को सवाल किया कि यह कैसा गठबंधन है जो चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में साथ लड़ता है और जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव की बारी आती है तो पार्टियां अकेले-अकेले चुनाव लड़ती हैं। जब लोकसभा का चुनाव आता है तो ये लोग फिर से एकजुट हो जाते हैं और दिल्ली विधानसभा चुनाव में फिर से अलग-अलग।
अरविंद शर्मा ने कहा, "मैं समझता हूं कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की कोई भी नीति नहीं है। इनकी एक ही नीति है कि किसी भी तरह से सत्ता पर काबिज होना है। लेकिन, भाजपा जिस दल को गठबंधन में लेकर चलती है, उसका साथ नहीं छोड़ती है।"
आप-कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप कांग्रेस के नेता एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं। कहने के लिए यह लोग 'इंडिया' ब्लॉक में हैं। आम आदमी पार्टी को लगता है कि दिल्ली में अकेले विधानसभा का चुनाव जीत सकते हैं तो गठबंधन से अलग हो जाती है। चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में लगता है कि अकेले चुनाव नहीं जीत सकते तो कांग्रेस के साथ आ जाती है।
रोहिंग्या-बांग्लादेशी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार का रुख साफ है - जिनके पास राशन कार्ड और आधार कार्ड नहीं है। उनके लिए यहां पर कोई जगह नहीं है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में रोहिंग्या और बांग्लादेशी का मुद्दा चल रहा है। जहां एक तरफ हाल ही में एलजी के निर्देश पर दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की पहचान में जुट गई। वहीं, इस मामले पर जमकर राजनीति भी हो रही है। भाजपा का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने अपना वोट बैंक बनाने के लिए दिल्ली में रोहिंग्या बसाए। यहां पर बिजली पानी की मुफ्त सुविधा दी गई। आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी को भाजपा ने अपने वोट बैंक के लिए बसाया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jan 2025 10:44 PM IST