महाकुंभ 2025: विपक्ष के लोग संगम में डूबकी लगाएं, मन और दिल साफ हो जाएगा राजीप प्रताप रूडी

प्रयागराज, 21 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी और साक्षी महाराज ने महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों के नेताओं को मंगलवार को करारा जवाब दिया।
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को एक बार प्रयागराज आकर और संगम में डुबकी लगानी चाहिए। इससे उनका मन और दिल साफ हो जाएगा। जिस तरह से प्रयागराज में अमीर और गरीब वर्ग के लोग यहां आ रहे हैं, यह शायद समानता का प्रतीक है, आस्था, भक्ति और सनातन धर्म का प्रमाण है। और यह सिर्फ एक धर्म की बात नहीं है; पूरी दुनिया की आस्था कुंभ में जुटती है।
उन्होंने कहा, "मैं सात बार का सांसद हूं। मैंने कभी इस तरह का भव्य महाकुंभ नहीं देखा है और मैं नहीं समझता हूं कि इस तरह का कुंभ धरती पर देखने को मिलेगा। यह ऐतिहासिक है। महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए मैं योगी सरकार का धन्यवाद करना चाहता हूं। इसके अलावा जो इस आयोजन को सफल बनाने वाले जिला प्रशासन के लोग हैं, उनका भी बहुत-बहुत आभार जताना चाहता हूं।"
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा, "मैंने इतिहास में ऐसी व्यवस्था कभी नहीं देखी। मैं 1971 से कुंभ मेले में आता रहा हूं और अपना शिविर लगाता रहा हूं। मैं कह सकता हूं कि इस बार की व्यवस्था पहले तो देखने को कभी नहीं मिली। प्रयागराज में भव्य रूप से कुंभ का आयोजन किया गया है। इस कुंभ की खासियत यह है कि इस बार शुभ मुहूर्त 144 साल बाद लगा है। 144 साल के बाद महाकुंभ का नाम सुनकर जनता दौड़ी-दौड़ी यहां पर पहुंच रही है। लोगों में एक धारणा है कि कैसे भी संगम की एक बूंद ही सही, उनके शरीर पर पड़ जाए। महाकुंभ की व्यवस्था पर विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास विरोध करने के अलावा कुछ नहीं है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 Jan 2025 11:16 PM IST