महाकुंभ 2025: अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए देवकीनंदन ठाकुर

महाकुंभ नगर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम में स्नान किया था। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल में हरिद्वार में गंगा में स्नान किया, लेकिन वह अब तक महाकुंभ में नहीं आए हैं।
प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इस संबंध में पूछे जाने पर समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "गंगा तो हर जगह है, लेकिन कुंभ तो यहां पर लगा है। इसलिए उन्हें यहां आकर स्नान करना चाहिए।"
उन्होंने अखिलेश के साथ ही साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भी महाकुंभ में स्नान करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के वक्त ही मंदिरों में न जाएं। अभी कुंभ लगा है, यह सनातनियों का कुंभ है। पूरे देश की नजर कुंभ पर है। राहुल गांधी यहां पर आएं और हमारी सनातन बोर्ड बनाने की मांग में सहयोग करें।
महाकुंभ के आयोजन पर उन्होंने कहा कि यह भव्य कुंभ है। योगी सरकार ने बहुत अच्छी व्यवस्था की है। जब भी कुंभ का आयोजन होता है, तो यहां इस बात पर बहुत चर्चा होती है कि सनातन मार्ग क्या होना चाहिए, सनातन लोगों को क्या शिक्षा दी जानी चाहिए। ये सारी बातें यहां तय होती हैं और यह तय करने वाले धार्मिक गुरु होते हैं, जो ज्ञान देते हैं।
उन्होंने कहा कि 27 जनवरी को धर्म संसद होगी। हिंदू और सनातनियों के रूप में हमारी समस्या यह है कि हम सनातन के लिए कुछ भी मांगने के लिए कभी एक साथ नहीं आते। यही अवसर है कि हमें जातियों से ऊपर उठकर सनातन बोर्ड के गठन की मांग करनी चाहिए। मैं मानता हूं कि 27 जनवरी को जो धर्म संसद होगी, वह सनातनियों के लिए मंगल लेकर आएगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 Jan 2025 9:05 PM IST