राजनीति: मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी के साथ जुआ-सट्टा पर भी लगे रोक दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी के साथ जुआ-सट्टा पर भी लगे रोक  दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य के 17 धार्मिक क्षेत्रों में शराबबंदी किए जाने के फैसले पर कहा है कि इन स्थानों पर स्मैक और जुआ-सट्टा भी नहीं चलना चाहिए।

इंदौर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य के 17 धार्मिक क्षेत्रों में शराबबंदी किए जाने के फैसले पर कहा है कि इन स्थानों पर स्मैक और जुआ-सट्टा भी नहीं चलना चाहिए।

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य के धार्मिक स्थलों पर की गई शराबबंदी के सवाल पर कहा कि हम धार्मिक स्थलों का सम्मान करते हैं, लेकिन उसके साथ दूसरी बातें भी हैं, धार्मिक स्थलों पर स्मैक नहीं बिकना चाहिए, जुआ-सट्टा नहीं होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के नाते-रिश्तेदार जो ठेके लेते हैं, उन्हें इस पर भी सोचना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि शराबबंदी के देश में बहुत प्रयोग हुए हैं। वर्तमान में गुजरात और बिहार में शराबबंदी है। लेकिन, सबसे ज्यादा आसान और सबसे अच्छी व्यवस्था शराब पीने वालों के लिए गुजरात तथा बिहार में है। वहां होम डिलीवरी हो जाती है। होम डिलीवरी के साथ अन्य जरूरत के सामान भी मिल जाते हैं।

देश में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की चल रही कवायद के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 'वन नेशन, वन इलेक्शन' किसी भी फेडरल कॉन्स्टिट्यूशन में संभव नहीं है। पांच सालों के लिए सरकार चुनी जाती है। अगर वह सरकार बहुमत खो देती है, तो मध्यावधि चुनाव कराने होते हैं तो कैसे 'वन नेशन, वन इलेक्शन' किया जा सकता है।

भोपाल के यूनियन कार्बाइड के कचरे को पीथमपुर में जलाया जाना है। इसका विरोध भी हुआ है। इस कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कचरा भोपाल में खत्म कर देना चाहिए। मगर, वहां कोई बिल्डर रुचि ले रहा है, उनके लिए जमीन खाली करवा रहे हैं।

कांग्रेस के इंदौर के महू में 27 जनवरी को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान' के तहत रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेने वाले हैं। इस रैली की तैयारी के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह इंदौर पहुंचे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Jan 2025 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story