महाकुंभ 2025: महाकुंभ में दिव्य कुंभ प्रदर्शनी की चर्चा, दिव्यांगों को मुफ्त मिल रहे कृत्रिम अंग, उपचार की भी सुविधा

महाकुंभ में दिव्य कुंभ प्रदर्शनी की चर्चा, दिव्यांगों को मुफ्त मिल रहे कृत्रिम अंग, उपचार की भी सुविधा
प्रयागराज में महाकुंभ में देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, धरोहर, कलाकृति, चित्रकला सभी की अलग-अलग जगह पर प्रदर्शनी लगी हुई है। हर एक वर्ग, तबके के लिए यहां पर अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई हैं। महाकुंभ के लिए जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में उमड़ रहे हैं, वहीं कई दिव्यांग लोग मुफ्त इलाज और कृत्रिम अंगों के प्रत्यारोपण के लिए भी यहां पहुंच रहे हैं।

महाकुंभ नगर, 25 जनवरी (आईएएनएस)। प्रयागराज में महाकुंभ में देश के अलग-अलग राज्यों की संस्कृति, धरोहर, कलाकृति, चित्रकला सभी की अलग-अलग जगह पर प्रदर्शनी लगी हुई है। हर एक वर्ग, तबके के लिए यहां पर अलग-अलग तरह की व्यवस्था की गई हैं। महाकुंभ के लिए जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में उमड़ रहे हैं, वहीं कई दिव्यांग लोग मुफ्त इलाज और कृत्रिम अंगों के प्रत्यारोपण के लिए भी यहां पहुंच रहे हैं।

प्रयागराज के सेक्टर-7 में दिव्या कुंभ प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी में खासतौर पर दिव्यांग जनों द्वारा बनाए गए हैंडीक्राफ्ट के आइटम की प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क रूप से आर्टिफिशियल अंग भी दिए जा रहे हैं। इस प्रदर्शनी का नाम दिव्या कुंभ प्रदर्शनी रखा गया है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश विभाग के द्वारा यह प्रदर्शनी लगाई गई है।

विभिन्न धार्मिक समूहों के शिविरों के बीच दिव्यांगों को राहत पहुंचाने में मदद की जा रही है। शिविर में चिकित्सक यहां आने वाले ‘दिव्यांगों' की देखभाल में व्यस्त हैं और एक टीम उन दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों का माप ले रही है।

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग प्रयागराज मंडल (यूपी) के उपनिदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कुंभ में पहली बार ऐसी प्रदर्शनी लगाई गई है। इसको हमारे विभाग द्वारा दिव्य कुंभ प्रदर्शनी नाम दिया गया है। इस प्रदर्शनी में हम लोग दिव्यांगजनों के लिए निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं और दिव्यांगजनों की जो भी समस्याएं हैं, उनके लिए सरकार द्वारा जो भी चलाई जा रही योजनाएं हैं, इस बारे में जानकारी देने के लिए भी यहां पर व्याख्यान का काम किया जा रहा है।"

अभय कुमार ने बताया कि इस पहल पर श्रद्धालुओं की प्रतिक्रिया शानदार है। लोग हर स्टॉल पर जाते हैं और चीजों को समझते हैं। हमारा उद्देश्य दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों को देना और उनसे परिचित कराना है। अगर हम उनको तत्काल सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं तो उनका रजिस्ट्रेशन करके पता नोट किया जा रहा है।

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज एके गौतम ने आईएएनएस को बताया, "144 साल बाद महाकुंभ का ऐसा अवसर आया है। इस महाकुंभ में शामिल होने से कोई वंचित न रह जाए, इस दृष्टिकोण से यह प्रदर्शनी लगाई गई है। यहां हमारे दिव्यांग भाई-बहनों द्वारा निर्मित बहुत सारी चीजें भी शामिल हैं। हम चाहते हैं कि लोगों तक प्रदर्शनी की पहुंच हो। कुंभ अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जा पहुंचा है, इसलिए यहां दिव्यांगजनों की प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी हो रहा है। कोई दिव्यांग हमारे इस महाकुंभ में आते हैं और यदि उन्हें किसी चीज की आवश्यकता हो रही है, किसी उपकरण की आवश्यकता हो रही है, तो हम उन्हें देते हैं। इसके लिए अलावा उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी भी देते हैं।"

उन्होंने आगे बताया कि बहुत सारे हमारे दिव्यांगजन ऐसे भी हैं जो बहुत रचनात्मक और प्रतिभावान हैं। उनकी हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। उनकी चीजों को बहुत उचित मूल्य पर बेचा जा रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jan 2025 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story