राजनीति: तेजस्वी यादव की कोई पार्टी नहीं, एक सिंडिकेट है कृष्णनंदन पासवान

बेतिया, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बिहार के गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने शनिवार को राजद के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार जुबानी हमला बोला। उन्होंने यहां तक कहा कि तेजस्वी यादव की कोई पार्टी नहीं, एक सिंडिकेट है।
पत्रकारों ने चर्चा के दौरान बिहार के मंत्री कृष्णनंदन पासवान से जब तेजस्वी यादव के दागियों को टिकट नहीं दिए जाने की घोषणा को लेकर सवाल किया, तब उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की कोई पार्टी नहीं है, बल्कि उनका एक सिंडिकेट चलता है, जहां सिर्फ दागी हैं। खुद उनके ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज है। उनके जितने विधायक हैं, उन पर भी प्राथमिकी दर्ज है। एक तरह से उनका अपना एक संगठन है, पार्टी तो नहीं है।
उन्होंने पार्टी का मतलब समझाते हुए कहा कि पार्टी का मतलब क्या होता है, पार्टी में नीति और सिद्धांत होता है। तेजस्वी यादव की पार्टी का न कोई सिद्धांत है और न कोई नीति है, जो तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी कहें, वही न्याय है, वही कानून है।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी नेता के कहने पर टिकट नहीं दिया जाएगा। सभी जगह सर्वे कराएंगे, उसमें जो आमजनों के सुख-दुख में भागीदार रहेंगे और जिसे सर्वे में लोकप्रियता होगी, उसे ही टिकट दिया जाएगा।
इससे पहले पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि विधानसभा में गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने शनिवार को एनडीए के नेताओं के लिए दही चूड़ा भोज सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में एनडीए के घटक दलों भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोजपा (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।
--आईएएनएस
एमएनपी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jan 2025 6:55 PM IST