राजनीति: केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर अब्दुल रहमान

नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल रहमान ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर लोगों से किए गए वादे पूरे न करने का आरोप लगाया।
अब्दुल रहमान ने कहा, "केजरीवाल की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।" उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 2020 के विधानसभा चुनाव में यमुना को साफ करने का वादा किया था, साल 2025 तक यमुना साफ नहीं हुई। लोगों को घरों में स्वच्छ जल पहुंचाने का वादा किया। आज तक लोगों को पैसे देकर पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है। जल बोर्ड में करोड़ों का घोटाला हुआ। कई जगहों पर पानी की लाइन टूटी हुई हैं। एमसीडी चुनाव के दौरान कहा था कि दिल्ली से तीन कूड़े के पहाड़ हटा देंगे। केजरीवाल ने तीनों कूड़े के पहाड़ हटाने के लिए दिसंबर 2023 की डेडलाइन भी रखी थी। क्या केजरीवाल दिल्ली से तीन कूड़े के पहाड़ हटा पाए?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो घोषणापत्र लेकर आती है, उसके वादे पूरे करती है। हमारी जिन राज्यों में सरकार है, वहां हमने वादे पूरे किए हैं।
पैसे लेकर वोट न देने की केजरीवाल की अपील पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि वह बिल्कुल सही बात कह रहे हैं कि पैसे लेकर वोट नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा, "दिल्ली चुनाव में एक-एक उम्मीदवार से करोड़ों रुपये लेकर केजरीवाल ने टिकट बांटा है। मैंने अभी एक पूर्व विधायक का इंटरव्यू देखा, जिसमें वह कह रही हैं कि पैसा नहीं दिया तो टिकट काट लिया गया।"
ओखला विधानसभा से आप प्रत्याशी के बेटे पर पुलिस के साथ बदतमीजी के आरोप पर उन्होंने कहा कि आप विधायक को सतर्क रहने की जरूरत है। पहले भी कुछ घटनाएं हुई हैं। मैं समझता हूं कि उनके बच्चों को ऐसी सुर्खियों से बचना चाहिए।
सीलमपुर विधानसभा में अपनी दावेदारी पर उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि कांग्रेस का समर्थन करने वाले लोग हर जगह मौजूद हैं। जो मतदाता कांग्रेस से दूर हो गए थे और आप के वादों से बहक गए थे, वे अब अरविंद केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर साफ देख रहे हैं। उन्होंने जो झूठ का मुखौटा पहना हुआ था, वह अब उतर चुका है। लोग राहुल गांधी को पसंद कर रहे हैं और कांग्रेस को वोट करना चाहते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jan 2025 7:45 PM IST