रक्षा: अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन, बीएसएफ के डीजी ने बताई शौर्य गाथा

अमृतसर, 26 जनवरी (आईएएनएस)। देश भर में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस खास मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पर्यटकों ने पहुंचकर बीटिंग रिट्रीट का आनंद लिया। करीब 40 हजार पर्यटक गैलरी में बैठकर इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बने।
मशहूर पंजाबी गायक सतिंदर सरताज और पंजाबी फिल्मों की चर्चित अदाकारा सिमी चहल भी रविवार को वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट समारोह देखने के लिए पहुंची थीं। समारोह के दौरान हिमाचली और पंजाबी बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह आयोजन न केवल गणतंत्र दिवस की अहमियत को प्रदर्शित करता है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विविधता और धरोहर को भी उजागर करता है।
समारोह के बाद बीएसएफ के एडिशनल डीजी सतीश कंडारे ने सीमा सुरक्षा बल के शौर्य और साहस के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "देश की अग्रिम रक्षा पंक्ति कहलाने वाले सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान और बांग्लादेश की करीब 6,500 किलोमीटर लंबी सीमा की सुरक्षा करता है। खराब मौसम की स्थिति, खराब मौसम की चुनौतियों के बावजूद बीएसएफ के बहादुर जवान घुसपैठ, तस्करी को रोककर हमारी सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 1962 को बीएसएफ का गठन हुआ था। स्थापना पर मात्र 25 बटालियनों के साथ शुरू हुआ यह बल आज 193 बटालियनों और विशेष विंग जैसे आर्टिलरी, एयर विंग, वाटर विंग, माउंटेन विंग से सुसज्जित है। यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा सुरक्षा बल है।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2024 से हमारे जवानों ने अब तक तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने हुए करीब 301 किलोग्राम हेरोइन, 45 विभिन्न प्रकार के हथियार, 460 राउंड कारतूस और 59 मैगजीन सीज किया है। इसके अलावा घुसपैठ के उद्देश्य से आए एक अफगानी और करीब 30 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया जबकि पांच पाकिस्तानी नागरिकों को मार गिराया गया। तीन अन्य बांग्लादेशी और नेपाली नागरिकों को पाकिस्तान जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
बीएसएफ एडीजी ने बताया कि तस्कर विरोधी अभियान में 101 भारतीय तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। भारत-पाक सीमा पर ड्रोन तस्करी का मुख्य साधन है। ड्रोन से होने वाली तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 301 ड्रोन के खिलाफ कार्रवाई की गई। गर्व की बात है कि इस बार राष्ट्रपति द्वारा सीमा सुरक्षा बल के पांच कर्मियों को गैलेंट्री मेडल और 51 अन्य कर्मियों को अलग-अलग क्षेत्रों में राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया।
बीएसएफ द्वारा आयोजित की जाने वाली मैराथन के बारे में उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को अमृतसर से अटारी तक बॉर्डर तक मैराथन आयोजित करने का प्रयत्न बीएसएफ कर रही है। इस मैराथन में फुल मैराथन, हाफ मैराथन और 40 साल के ऊपर और 40 साल के नीचे जैसी कैटेगरी होगी। उन्होंने मीडियाकर्मियों और आम लोगों को इसमें सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jan 2025 8:50 PM IST