अपराध: उत्तराखंड के रुड़की में राजनीतिक रंजिश में गोलीबारी के बाद पूर्व विधायक हिरासत में ()

उत्तराखंड के रुड़की में राजनीतिक रंजिश में गोलीबारी के बाद पूर्व विधायक हिरासत में ()
सोशल मीडिया पर जुबानी जंग के बाद आज शिक्षा नगरी रुड़की में एक खौफनाक माहौल बन गया जब हरिद्वार जिले के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया। हालांकि उमेश कुमार अपने कार्यालय पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने प्रणव सिंह को हिरासत में ले लिया है।

रुड़की, 26 जनवरी (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर जुबानी जंग के बाद आज शिक्षा नगरी रुड़की में एक खौफनाक माहौल बन गया जब हरिद्वार जिले के खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ हमला बोल दिया। हालांकि उमेश कुमार अपने कार्यालय पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने प्रणव सिंह को हिरासत में ले लिया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थको के साथ उमेश कुमार के कार्यालय पर कई राउंड गोलियां फायर करते दिख रहे हैं। वीडियो में आगे पूर्व विधायक गालियां देते हुए वर्तमान विधायक उमेश कुमार को बाहर निकलने की धमकी देते हैं।

घटना के बाद उमेश कुमार के हजारों समर्थक उनके कार्यालय पहुंच गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। इसके बाद एक अन्य वीडियो में वर्तमान विधायक हाथ में असलहा लिए चिल्लाते दिख रहे हैं। उस वीडियो में आसपास लोगों की बहुत भीड़ भी दिखाई दे रही है। साथ ही पुलिस बल की भारी मौजूदगी भी दिख रही है। इस वीडियो में पुलिस विधायक को पकड़ लेती है और आगे नहीं जाने देती।

हालांकि इसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जब वह पुलिस की गाड़ी में बैठ कर जा रहे थे तो मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। वह इसके खिलाफ लड़ेंगे।

घटना के बाद विधायक उमेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सख्त कार्रवाई का वादा किया है, और अगर कार्रवाई नहीं होती तो वह अपने समर्थकों के साथ आगे की रणनीति तय करेंगे।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पूर्व में खानपुर से विधायक रह चुके हैं। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी।

आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने घटना का संज्ञान लिया और एसएसपी को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पुराना विवाद है। बीते विधानसभा चुनाव में भी उमेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर प्रणव सिंह चैंपियन को हराकर चुनाव जीता था। अब इस फायरिंग के बाद दोनों नेताओं के बीच विवाद और भी गहरा गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Jan 2025 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story