राजनीति: जेपीसी की बैठक में विपक्ष के संशोधन खारिज, इमरान मसूद बोले, 'हम अपने अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे'

जेपीसी की बैठक में विपक्ष के संशोधन खारिज, इमरान मसूद बोले, हम अपने अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे
वक्फ संशोधन अधिनियम पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में एनडीए सांसदों के संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया, जबकि विपक्ष के संशोधनों को खारिज कर दिया गया। इस पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने पर भी अपनी बात रखी।

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। वक्फ संशोधन अधिनियम पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की सोमवार को बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में एनडीए सांसदों के संशोधनों को स्वीकार कर लिया गया, जबकि विपक्ष के संशोधनों को खारिज कर दिया गया। इस पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखंड में यूसीसी को लागू करने पर भी अपनी बात रखी।

कांग्रेस नेता ने आईएएनएस से बात की और कई सवालों के जवाब दिए। वक्फ को लेकर जेपीसी की आज बैठक हुई। विपक्ष के सभी संशोधन को खारिज कर दिया गया। इस पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि ये सही मायनों में परंपराओं का ह्रास होना है। कभी ऐसा नहीं होता है कि आप संख्या बल के आधार पर अपने विरोध को दबा देंगे। देश के अंदर रहने वाले मुसलमानों के साथ यह मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था थी, उसको संख्या बल के आधार पर आपने ढहा दिया। हम लोग संसद और कोर्ट में लड़ाई लगेंगे। हम सरकार को संविधान की धज्जियां उड़ाने नहीं देंगे। हमें संविधान ने जो अधिकार दिए हैं हम उनका हनन नहीं होने देंगे।

उत्तराखंड में आज से यूसीसी लागू हो गया है। इस पर उन्होंने कहा कि पता नहीं कौन सा यूसीसी क्या करेंगे, ये मुझे समझ नहीं आता। अभी मुझसे किसी ने लिव-इन रिलेशनशिप रजिस्ट्रेशन को लेकर पूछा था। उन्होंने कहा कि क्या सनातन संस्कृति लिव-इन रिलेशनशिप की इजाजत है? इसकी इस्लाम में भी इसकी इजाजत नहीं है। लिव-इन रिलेशनशिप तो हमारी संस्कृति का हिस्सा ही नहीं है।

दिल्ली के चुनाव में भी बटेंगे तो कटेंगे का एंट्री हो गई है। शिवराज सिंह चौहान ने करावल नगर में कहा है कि जिनके हाथ खून से रंगे हैं उन्हें वोट ना दें। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि हां बिल्कुल, जिनके हाथ खून से रंगे हों उनको वोट नहीं देना चाहिए। जिनके हाथों पर खून लगा हो, उनको सुनना भी नहीं चाहिए। संभल की दीवारें चीख चीखकर कह रही हैं कि मेरी छाती पर गोली लगी है।

राहुल गांधी चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रहे। इस पर उन्होंने कहा कि बारिश क्यों नहीं हो रही और धुंध क्यों हो गई इसका आरोप भी राहुल गांधी पर है। हर चीज का आरोप राहुल गांधी पर है। दस साल हो गए सरकार चलाते हुए तुम्हारे भी बस की कुछ है या नहीं है, या सब काम राहुल गांधी के जिम्मा है। कुछ काम करके दिखओ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Jan 2025 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story