राजनीति: नकली गांधियों ने असली गांधी के विचारों की हत्या की मोहन यादव

इंदौर, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नकली गांधियों ने असली गांधी के विचारों की हत्या की।
राज्य सरकार के 'मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान' के समापन पर सोमवार को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुशासन और समता मूलक समाज के आधार पर देश को आगे बढ़ा रहे हैं। 63 प्रकार की विभिन्न योजनाएं राज्य सरकार के प्रतिनिधि घर-घर पहुंचा रहे हैं। राज्य सरकार 'जियो और जीने दो' के सिद्धांत पर विश्वास करती है और हर गरीब का जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने महू में कांग्रेस की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की रैली झूठ फैलाने, समाज को बांटने और सनातन को अपमानित करने के साथ शुरू हुई। कांग्रेस महात्मा गांधी, संविधान और बाबा साहेब के नाम पर देश को बांटने का एजेंडा चला रही है। नकली गांधियों ने असली गांधी के विचारों की हत्या कर उन्हें अपमानित करने का काम किया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के हमदर्द बनने का ढोंग करने की बजाय राहुल गांधी को देश की जनता को यह बताना चाहिए कि कांग्रेस की सरकारों ने आजादी के बाद गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के लिए क्या किया? इन्होंने गरीबी मिटाने का सिर्फ नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कभी कुछ नहीं किया। देश के गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों की सबसे बड़ी हमदर्द भारतीय जनता पार्टी है, जिसका लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति का कल्याण करना है और यह कांग्रेस के नारों की तरह खोखला नहीं है, बल्कि भाजपा की सरकारें इसे धरातल पर साकार कर रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने देश के करोड़ों गरीबों, पिछड़ों और आदिवासियों के पक्के घर के सपने को साकार किया है। उन्हें पांच लाख तक का मुफ्त उपचार और हर महीने मुफ्त राशन मिल रहा है। भाजपा सरकार की योजनाएं कांग्रेस की बंदरबांट करने वाली योजनाएं नहीं हैं, बल्कि इनसे लोगों के जीवन में बदलाव आ रहा है और इन्हीं योजनाओं के फलस्वरूप आज करोड़ों लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल सके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 8:51 PM IST