दुर्घटना: दिल्ली बुराड़ी में चार मंजिला इमारत ढही, कई मजदूर मलबे में फंसे

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में सोमवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला इमारत गिरने से हड़कंप मच गया है। मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना शाम करीब 7 बजे हुई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे।
हादसे की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में राहत और बचाव कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घटनास्थल पर तुरंत दमकल की कई गाड़ियां बचाव कार्य के लिए बुलाई गईं।
मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान खबर लिखे जाने तक 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि, मलबे में और भी लोगों के फंसे होने की संभावना है, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की विशेष मशीनें भी मंगवाई गई, ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके।
इस हादसे ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है और प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह इमारत कैसे गिरी। फिलहाल, हमारी प्राथमिकता लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की है।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "ये घटना बेहद दुखद है। बुराड़ी से हमारे विधायक संजीव झा को निर्देश दिया है कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहां जाकर राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद करें। स्थानीय लोगों की भी हरसंभव सहायता करें।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 8:55 PM IST