मानवीय रुचि: यूसीसी के लिए धामी सरकार को बधाई, महाराष्ट्र सरकार को इस दिशा में बढ़ाना चाहिए कदम संजय निरुपम

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बधाई देते हुए महाराष्ट्र सरकार से इस दिशा में पहल करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए उत्तराखंड की जनता और सरकार को बधाई और धन्यवाद। यह भारत का पहला राज्य है, जहां समान नागरिक संहिता लागू की गई है। महाराष्ट्र में महायुति सरकार को भी इस दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए।
बालासाहेब ठाकरे का सपना था कि यूसीसी देश में लागू होना चाहिए। मेरा मानना है कि यूसीसी का विरोध करने का कोई मतलब नहीं, इससे हिंदुस्तान की एकता को कोई खतरा नहीं है। यूसीसी का विरोध कांग्रेस की पुरानी नीति रही है।
कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई ने गंगा नदी के पानी में गंदगी होने के कारण उसमें स्नान करने से बड़े पैमाने पर बीमारियां फैलने की बात कही है। दलवई के इस बयान पर पलटवार करते हुए संजय निरुपम ने कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक बयान है और हुसैन दलवई ने निश्चित रूप से हमारे धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप किया है। वह किसी न किसी तरह से हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।
जब लोग इतनी बड़ी संख्या में हज के लिए जाते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं होती। ऐसे में उन्हें किस बात का ऐतराज हो रहा है। ये लोग अलग-अलग राज्यों और शहरों में नमाज करते हैं, वहां हजारों और लाखों की संख्या में लोग जमा होते हैं, क्या तब बीमारी पैदा नहीं होती, उससे संक्रमण नहीं होता। हुसैन दलवाई को अपना बयान वापस लेना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए।
संजय निरुपम ने कांग्रेस नेता हुसैन दलवाई को कुंभ मेले में जाकर स्नान करने का निमंत्रण दिया। संजय निरुपम ने कहा कि अन्य धर्म के लोगों को हज पर जाने का प्रतिबंध है। लेकिन, कुंभ मेले में जाने का किसी को रोक नहीं है, वह जाएं और स्नान करें और वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी लें।
अमृतसर में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कहा कि मुझे पंजाब में ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हुआ है और बाबा साहेब की प्रतिमा के प्रति कोई अनादर दिखाया गया है तो यह पाप है और वहां की सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।
बांग्लादेशियों पर कार्रवाई पर संजय निरुपम ने कहा, कार्रवाई होना जरूरी है, यह सिर्फ राजी रोटी के लिए नहीं आए, यह लोग इंडिया में आकर बड़े पैमाने में अपराध फैला रहे हैं, अपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं। अपराधों से देश को मुक्त करने के लिए, भारत को सुरक्षित रखने के लिए यह कार्रवाई होना बहुत जरूरी है। एक-एक बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकाल कर फेंकना चाहिए। चाहे दिल्ली में हो या मुंबई में, सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी बांग्लादेशी पाया गया, यह लोग अपराध में शामिल होते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 9:31 PM IST