मानवीय रुचि: जनता को भाजपा के वादों पर भरोसा नहीं करना चाहिए प्रियंका कक्कड़

नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि जनता को उनके वादों पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ही ऐसी इकलौती पार्टी है, जिन्होंने पिछले 75 साल में सही मायने में बाबा साहेब अंबेडकर के प्रिंसिपल को फॉलो किया है और उसे मान्यता दी है। फिर वह चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, फिर चाहे पिछड़े वर्ग के उत्थान का काम हो।
उन्होंने आगे कहा कि जनता की जो भी बुनियादी समस्याएं थीं, हमारी सरकार ने उसे दूर करने का काम किया है। इस बार जो स्कॉलरशिप हमने देने की बात कही है, उन्हें अंबेडकर स्कॉलरशिप नाम दिया गया है। इस स्कॉलरशिप के तहत दलित समाज के बच्चों को विदेश के विश्वविद्यालय में पढ़ने का मौका मिलेगा और सरकार उनका सारा खर्च वहन करेगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा ऊपर से लेकर नीचे तक झूठ का पुलिंदा है। उनके पास कुछ भी सकारात्मक बात करने के लिए नहीं है। उनके पास कोई पॉजिटिव एजेंडा नहीं होता है, केवल ये लोग जनता के बीच में भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं। भाजपा समाज को गुमराह करने की कोशिश करती है, ऐसे लोगों को दिल्ली की जनता ने सबक सिखाने का मन बना लिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, जिसे आम आदमी पार्टी 'अरविंद केजरीवाल की गारंटी' बता रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 9:46 PM IST