मानवीय रुचि: मध्य प्रदेश राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने प्रधानमंत्री जन मन योजना के हितग्राहियों से किया संवाद

रायसेन, 27 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने रायसेन जिले के ग्राम चिलवाह में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों से संवाद किया।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री जन मन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुए हितग्राहियों से चर्चा की। साथ ही इस योजना के तहत बनाए गए नए मकान का अवलोकन भी किया।
योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से नागरिकों के जीवन में बदलाव आ रहा है। उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है। अनुसूचित जनजाति के नागरिक अब समाज की मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं। मैं आप सभी को यहां देखकर बहुत खुश हूं। मैं आपका घर देखकर खुश हूं। मैं यहां की स्वच्छता के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं सरकार के काम के लिए भी आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। चाहे वो राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने अच्छी योजना बनाई है, जिसका लाभ आप लोगों को मिल रहा है।
वहीं संवाद कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने ग्रामीणों से अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने की बात कही।
इस अवसर पर कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी पंकज पांडेय, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंजू पवन भदौरिया सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री जन मन योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी श्याम बाई ने कहा कि हमारे घर कच्चे थे, जिससे हमें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हमें पत्ते काटकर उन्हें चादर से ढंकना पड़ता था। बरसात के कारण हमें बहुत परेशानी होती थी। अब जब हमारे पास पक्का घर है, हम बहुत खुश हैं। मैं पीएम नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद देना चाहती हूं। सरकार की सारी सुविधाओं का लाभ हमें मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ने हम लोगों का विशेष ख्याल रखा है। ऐसे में हम उनके प्रति आभारी हैं। सरकार ने हमें शिकायत का कोई मौका नहीं दिया है।
वहीं हितग्राही दौला बाई ने कहा कि पहले हम झुग्गी झोपड़ियों में गुजर बसर करने को मजबूर थे। जब मोदी सरकार ने हम लोगों की चिंता की तो हमें आवास मिल गया। हम अब सम्मान से अपना जीवन जी रहे हैं। हमें सरकार का सुविधाओं का बिना भेदभाव लाभ मिल रहा है। मैं मोदी सरकार का आभार जताना चाहूंगी।
वहीं महिला हितग्राही नर्बदी बाई ने कहा कि हमें आवास, पानी, बिजली की सुविधा मिल रही है। पहले हम झुग्गी झोपड़ियों में जीवन गुजारते थे, पक्का मकान नहीं होने के चलते हम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करन पड़ता था। जब से मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हम लोगों को मिल रहा है, हम लोग अच्छे तरीके से जीवन जी रहे हैं। हम पीएम मोदी का आभार जताना चाहेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 9:54 PM IST