राजनीति: प्रसाद लाड बोले, महाराष्ट्र में भी यूसीसी लागू किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर दी प्रतिक्रिया

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता प्रसाद लाड ने सोमवार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर प्रतिक्रिया दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी यूसीसी लागू किया जाएगा।
भाजपा नेता ने आईएएनएस से बात की और कई सवालों के जवाब दिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और वरिष्ठ नेता हुसैन दलवई के महाकुंभ वाले बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि हिंदुओं की आस्था के साथ खेलना कांग्रेस परिवार को पुराना काम रहा है। महाकुंभ को लेकर हिंदुओं के आस्था के खिलाफ मल्लिकार्जुन खड़गे जो बात कर रहे हैं, उसका में विरोध करता हूं। महाकुंभ में सिर्फ देश के अलग-अलग राज्यों से ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर से लोग आ रहे हैं। उन लोगों ने महाकुंभ में स्नान कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया है। हमारी परंपरा को खंडित करने का काम मल्लिकार्जुन खड़गे और हुसैन दलवई ने किया है। गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ में नहा के पुण्य का काम किया है। उन्होंने इस देश को आगे बढ़ाने के लिए मां गंगा का आशीर्वाद लिया है।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू किए जाने पर प्रसाद लाड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये सोच है कि देश के सभी राज्यों में यूसीसी लागू किया जाए। उत्तराखंड में आज यूसीसी लागू किया गया है। महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस अभी मुख्यमंत्री बने है। उनके कार्यालय को दो महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। महाराष्ट्र में यूसीसी लागू किया जाए। इसलिए महायुति के घटक दल पीएम मोदी का साथ देंगे, ऐसा मैं आशा व्यक्त करता हूं।
सैफ अली खान मामले पर भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई काम नही है। मुंबई पुलिस का नाम पूरी दुनिया में बड़े सम्मान से लिया जाता है। सैफ अली खान एक अच्छे कलाकार हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार ने खुद ली है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी आपके सामने आ जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के महू में 'संविधान रैली' को संबोधित कहते हुए कहा था कि भाजपा के इतने पाप हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री कितनी बार भी स्नान कर लें, उनके पाप धुलने वाले नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती है क्या? क्या इससे आपको पेट भरने के लिए खाना मिलता है? मैं किसी की आस्था पर चोट नहीं लगाना चाहता हूं, अगर किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं। उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा कि अगर इस बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 10:07 PM IST