राजनीति: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर शुभेंदु अधिकारी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'कांग्रेस घोर हिंदू विरोधी'

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर शुभेंदु अधिकारी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- कांग्रेस घोर हिंदू विरोधी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को भाजपा नेताओं के महाकुंभ में स्नान को लेकर विवादित बयान दिया। इसके बाद भाजपा नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं। खड़गे ने सवाल किया कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी? कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

कोलकाता, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को भाजपा नेताओं के महाकुंभ में स्नान को लेकर विवादित बयान दिया। इसके बाद भाजपा नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं। खड़गे ने सवाल किया कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर हो जाएगी? कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

शुभेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस को घोर हिंदू विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस घोर हिंदू विरोधी पार्टी है। कांग्रेस के कारण ही पाकिस्तान में हिंदू और सिख आज शून्य हो गए हैं। बांग्लादेश में भी जो हो रहा है, उसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म और हिंदू संस्कृति का विरोध किया है। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान भी बयान दिया था कि अगर हम सत्ता में आए तो राम मंदिर को तोड़कर बाबरी मस्जिद का ढांचा फिर से बनाएंगे।

शुभेंदु अधिकारी ने खड़गे पर तंज कसते हुए कहा कि आपने महाकुंभ में स्नान करने वाले करोड़ों हिंदुओं का अपमान किया है। सिर्फ अमित शाह और राजनाथ सिंह का नहीं, बल्कि उन 10 करोड़ हिंदुओं का भी अपमान किया, जिन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया। आने वाले दिनों में 26 फरवरी तक 30 करोड़ से ज्यादा हिंदू इस महाकुंभ में शामिल होंगे और यह सब कांग्रेस के बयान से अपमानित होंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश के महू में 'संविधान रैली' को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि अरे भाई, गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या? क्या इससे आपको पेट भरने के लिए खाना मिलता है? मैं किसी की आस्था पर चोट नहीं लगाना चाहता हूं, अगर किसी को दुख हुआ है तो मैं माफी चाहता हूं। लेकिन, आप बताइए, जब बच्चा भूखा है, बच्चा स्कूल नहीं जा पा रहा है, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही है, ऐसे समय में ये लोग जाकर हजारों रुपये खर्च करके डुबकियां मार रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 Jan 2025 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story