मानवीय रुचि: खड़गे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है राज पुरोहित

मुंबई, 27 जनवरी (आईएएनएस)। भाजपा नेता राज पुरोहित ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के महाकुंभ वाले बयान को बेतुकी बात करार दिया है।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे कुछ भी कहते रहते हैं। आज वे इस बात से परेशान लग रहे हैं कि महाकुंभ का आयोजन किस तरह से किया जा रहा है। कहीं-न-कहीं उनको इसमें भी राजनीति दिख रही है। जब वे घबरा जाते हैं, तो बेतुकी बातें बोलते रहते हैं। आज अमित शाह ने महाकुंभ में स्नान किया। अभी तक 12 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। कांग्रेस पार्टी श्रद्धालुओं को वोट समझ रही है। वहां मौनी अमावस्या पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है। खड़गे का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की करारी हार होने वाली है।
उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल केवल झूठ बोलते हैं। पहले वो कहते हैं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, फिर लड़ा। उससे पहले कहा था कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा, फिर भी राजनीति में आए। उन्होंने दिल्ली की जनता को बरगलाने का काम किया है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। हमें उम्मीद है भाजपा दिल्ली में बड़ी जीत दर्ज करने वाली है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दुनिया के सबसे बेईमान राजनेता हैं। उन्होंने अन्ना हजारे को धोखा दिया। उन्होंने कहा था कि वे बंगले में नहीं रहेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने कहा था कि वे सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया। उन्होंने ईमानदार राजनीति करने का दावा किया, लेकिन उनके काम इसके विपरीत रहे हैं।
राज पुरोहित ने अमृतसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने को बेहद शर्मनाक घटना बताते हुए कहा कि जो भी दोषी हैं, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस पर आम आदमी पार्टी को गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए। अंबेडकर जी को सबसे ज्यादा सम्मान पीएम मोदी और भाजपा ने दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   27 Jan 2025 11:46 PM IST