मानवीय रुचि: प्रदूषण खत्म करने के लिए सरकार कर रही काम, जनभागीदारी जरूरी राव नरबीर सिंह

प्रदूषण खत्म करने के लिए सरकार कर रही काम, जनभागीदारी जरूरी  राव नरबीर सिंह
हरियाणा सरकार के वाणिज्य और पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को पीएचडीसीसीआई द्वारा आयोजित होम टैक्सटाइल प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रदेश में उद्योगों को आगे बढ़ाने और प्रदूषण खत्म करने की जनता से अपील की।

पानीपत, 28 जनवरी (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार के वाणिज्य और पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने मंगलवार को पीएचडीसीसीआई द्वारा आयोजित होम टैक्सटाइल प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। उन्होंने प्रदेश में उद्योगों को आगे बढ़ाने और प्रदूषण खत्म करने की जनता से अपील की।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि सरकार नीति बना सकती है, लेकिन जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। जनता के सहयोग के बिना कोई भी नीति कामयाब नहीं हो सकती है। प्रदेश में लगातार प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकार इस पर गहनता से विचार कर रही है। हरियाणा में पॉलिथीन का निर्माण और बिक्री दोनों ही बंद है, लेकिन फिर भी चोरी से बनता और बिकता है। आम आदमी जब तक इसमें सहयोग नहीं करेगा, सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती।

राव नरबीर ने पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के शासनकाल में हुई शराबबंदी का उदाहरण देते हुए कहा कि उसमें भी लोगों का सहयोग नहीं रहा था, इसलिए शराबबंदी कामयाब नहीं हुई थी। सरकार नियम और कानून बना सकती है, लेकिन हर काम में जनता का सहयोग चाहिए, तब जाकर नीति कामयाब होती है।

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर यमुना से दिल्ली को जहरीला पानी देने का आरोप लगाया है। इस पर मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि केजरीवाल हमेशा से दूसरों पर आरोप लगाते रहे हैं। वह पिछले 10 साल से दिल्ली की जनता को बहका रहे हैं। इस बार लोगों ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है।

राव नरबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजनीति में कई वर्ष हो गए हैं, लेकिन उद्योग विभाग पहली बार मिला है। थोड़ा सोचने और समझने में वक्त लगा है। सरकार को बने 101 दिन पूरे हो गए हैं। लोगों और उद्योगपतियों से मिलकर उनकी समस्याओं को समझ रहा हूं। हम कोशिश करेंगे कि हरियाणा में ज्यादा से ज्यादा बाहर की इंडस्ट्री आकर निवेश करे। मुझे पूरी उम्मीद है कि देश के ही नहीं, विदेश के भी उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगाएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 Jan 2025 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story