अपराध: ग्रेटर नोएडा प्रेमिका से छेड़छाड़ पर किराएदार ने की थी मकान मालिक की हत्या, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा  प्रेमिका से छेड़छाड़ पर किराएदार ने की थी मकान मालिक की हत्या, गिरफ्तार
सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने बुधवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। मामला इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा स्थित संजय विहार कॉलोनी का है, जहां एक मकान मालिक की हत्या उसके किराएदार ने कर दी थी। पुलिस ने आरोपी इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा, 29 जनवरी (आईएएनएस)। सेंट्रल नोएडा की सूरजपुर पुलिस ने बुधवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। मामला इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के कुलेसरा स्थित संजय विहार कॉलोनी का है, जहां एक मकान मालिक की हत्या उसके किराएदार ने कर दी थी। पुलिस ने आरोपी इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 25 जनवरी की रात की है, जब मकान मालिक दिनेश गौर, जो दिल्ली के कुंडली में एक क्लीनिक चलाते थे, अपने मकान पर आए थे। शराब के नशे में धुत दिनेश ने तीसरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार इम्तियाज और उसकी प्रेमिका को अपने कमरे में बुलाया।

दोनों के कमरे में आने के बाद मृतक दिनेश बार-बार इम्तियाज को अलग-अलग बहानों से बाहर भेजने लगा और इस दौरान उसकी प्रेमिका से छेड़छाड़ करने लगा।

जब इम्तियाज कमरे में लौटा और उसने देखा कि दिनेश उसकी प्रेमिका से छेड़छाड़ कर रहा है, तो वह आग बबूला हो गया। दोनों के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद इम्तियाज ने वहां पड़े हथौड़े से दिनेश पर वार कर दिया। इस हमले में दिनेश की मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी और उसकी प्रेमिका मौके से फरार हो गए। इसी बीच पुलिस ने दिनेश का शव उसके मकान से बरामद किया। घटना को लेकर मृतक के बेटे ने सोमवार को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने दो टीम का गठन भी किया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 Jan 2025 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story