मानवीय रुचि: केजरीवाल और राहुल गांधी खो चुके हैं मानसिक संतुलन, इलाज की जरूरत सीएम सरमा

नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता चुनावी संग्राम में उतर चुके हैं। नई दिल्ली के करोल बाग से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के समर्थन में बुधवार को असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने जनसभा को संबोधित किया।
सीएम सरमा ने हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों उलूल जुलूल बातें कर रहे हैं। इन दोनों नेताओं ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। ऐसे में इन्हें इलाज की जरूरत है।
केजरीवाल के यमुना में जहर डालने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग और देश के प्रधानमंत्री यहीं का पानी पीते हैं, हरियाणा में हमारी सरकार है और हमारी सरकार कभी भी इस तरह का काम नहीं कर सकती। ऐसा बोलने वालों को इस बार दिल्ली की जनता करारा जवाब देगी, क्योंकि यह लोग झूठ बोलने की मशीन हैं। ऐसा कौन कह सकता है? कोई ऐसा व्यक्ति, जो अपना मानसिक संतुलन खो चुका है या कोई ऐसा व्यक्ति जो लंबे समय से तिहाड़ जेल में रहा है और उसका दिमाग खराब है। केजरीवाल के साथ भी यही स्थिति है।
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में कब प्यार हो जाए और कब तलाक हो जाए, इसका कुछ पता नहीं है। कब ये एक साथ रहें और कब अलग, इस विषय पर कुछ कहा नहीं जा सकता। जनता ऐसे लोगों को पहचान चुकी है और इन्हें वोट की चोट से सजा देने का काम करेगी।
महाकुंभ भगदड़ को लेकर उन्होंने कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। कुंभ में जो घटना घटी है, उसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और व्यवस्था से जुड़े आला-अधिकारी लगे हुए है। घबराने की बात नहीं है, लेकिन जो घटना घटी है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए, लेकिन जब इतना बड़ा आयोजन होता है तो कुछ चीजें हो जाती हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रशासन की सक्रियता से फिलहाल स्थिति सामान्य है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होगा और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 Jan 2025 10:55 PM IST