राजनीति: यमुना को प्रदूषित करने का मुद्दा उठाती रहेगी 'आप' प्रियंका कक्कड़

नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए एक बार फिर हरियाणा सरकार पर यमुना के पानी को गंदा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 'आप' यमुना को प्रदूषित करने का मामला उठाती रहेगी।
प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "हम बार-बार दिल्ली की जनता के हक में आवाज उठाते ही रहेंगे। हम बता रहे हैं कि यमुना का जो पानी हरियाणा से दिल्ली में छोड़ा जा रहा है, उसमें अमोनिया की मात्रा 6.5 पीपीएम से 7.2 पीपीएम के बीच है, जो शरीर के लिए बहुत खतरनाक है। जैसे ही हम आवाज उठाते हैं कि वैसे ही यह स्तर घटकर 3 पीपीएम रह जाता है। इससे साफ है कि यह उनके नियंत्रण में है। आज हम अमोनिया और क्लोरीन वाला पानी उनके लिए लेकर आए हैं, पानी पीकर वे बताएं कि पानी साफ है या नहीं?"
इस मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग के नोटिस के बारे में उन्होंने कहा, "उनको जो करना है करने दीजिए। अरविंद केजरीवाल कौन सा जेल जाने से डरते हैं? उनको पहले भी फर्जी केस में जेल भेजा गया था। अब उन्होंने दिल्ली की सेहत का मुद्दा उठाया है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसीलिए वे सजा दे रहे हैं।"
नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित के अरविंद केजरीवाल को बहस के लिए खुली चुनौती देने पर उन्होंने कहा, "वह भाजपा की भाषा बोल रहे हैं। यदि वह बहस करना चाहेंगे तो पहले यमुना के मुद्दे पर बहस करें, हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली को गंदा पानी दिया जा रहा है।"
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अरविंद केजीरवाल को दलित विरोधी बताने पर 'आप' प्रवक्ता ने कहा, "राहुल गांधी से पूछा जाना चाहिए कि ऐसा क्या हुआ कि पीएम मोदी ने पूरा फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल और आप के दूसरे नेताओं को जेल में डाल दिया, लेकिन राहुल गांधी जी और उनके परिवार के खिलाफ चल रहे केस में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jan 2025 8:36 PM IST