राजनीति: जमशेदपुर में एक्यूआई की खराब स्थिति पर सीएम हेमंत ने लिया संज्ञान, उपायुक्त को कार्रवाई का निर्देश

जमशेदपुर में एक्यूआई की खराब स्थिति पर सीएम हेमंत ने लिया संज्ञान, उपायुक्त को कार्रवाई का निर्देश
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की खराब स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जिले के उपायुक्त को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

रांची, 30 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) की खराब स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जिले के उपायुक्त को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर में खराब एक्यूआई के आंकड़ों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर किया था।

इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तत्काल नोटिस लेते हुए पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने अपने पोस्ट में लिखा, ''आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि जमशेदपुर शहर के लोग कितनी प्रदूषित हवा के बीच सांस ले रहे हैं।''

उन्होंने हवा में प्रदूषण की बेहद खतरनाक स्थिति पर टाटा स्टील और टाटा ग्रुप का ध्यान आकृष्ट करते हुए इस बात पर चिंता जताई थी कि जागरूकता फैलाने के लिए कोई सार्वजनिक सूचना बोर्ड तक नहीं लगाया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर केवल तापमान और नमी दिखाने के लिए बोर्ड लगाए गए हैं, जबकि प्रदूषण के स्तर की जानकारी देने वाला कोई डिस्प्ले नहीं है।

झारखंड के कई प्रमुख शहरों में पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) चिंताजनक स्तर पर दर्ज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में एक्यूआई 174, धनबाद में 170 और रांची में 180 तक दर्ज किया गया।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है। वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत रहने की सलाह दी गई है।

इतना ही नहीं, घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है, ताकि घर के अंदर धूलकणों को आने से रोका जा सके।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story