राजनीति: गुजरात महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले महेश भाई के परिजनों से मिले स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल

गुजरात  महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले महेश भाई के परिजनों से मिले स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम तट पर हुई भगदड़ में गुजरात के मेहसाणा के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान मेहसाणा के रहने वाले महेश भाई के रूप में हुई, जो कुंभ मेले में भाग लेने प्रयागराज गए थे। इस दुखद घटना के बाद गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल मृतक के पैतृक गांव पहुंचे।

मेहसाणा, 30 जनवरी (आईएएनएस)। महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन संगम तट पर हुई भगदड़ में गुजरात के मेहसाणा के एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान मेहसाणा के रहने वाले महेश भाई के रूप में हुई, जो कुंभ मेले में भाग लेने प्रयागराज गए थे। इस दुखद घटना के बाद गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल मृतक के पैतृक गांव पहुंचे।

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने शोकाकुल परिवार को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार इस कठिन समय में उनके साथ है और जो भी मदद संभव होगी, वह उन्हें प्रदान की जाएगी। उन्होंने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हमेशा दुखद होती हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी।

ऋषिकेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महेशभाई की कुंभ मेले में स्नान के समय भीड़ अधिक होने के कारण मची भगदड़ से मृत्यु हो गई। उन्होंने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि योगी सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को 25 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया है।

बता दें कि महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 अन्य घायल हो गए। घटना को लेकर सरकार ने बताया कि संगम तट पर पहुंचने की कोशिश में श्रद्धालुओं द्वारा बैरिकेड्स को धक्का दिए जाने के कारण भगदड़ मची।

योगी सरकार ने भगदड़ के कारणों की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग के गठन की घोषणा की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story