राजनीति: महाकुंभ में भगदड़ को लेकर नाना पटोले ने भाजपा पर निशाना साधा

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर नाना पटोले ने भाजपा पर निशाना साधा
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड, महाकुंभ में भगदड़ और नितेश राणे के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

नागपुर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड, महाकुंभ में भगदड़ और नितेश राणे के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर नाना पटोले ने कहा कि भाजपा हर प्रोग्राम में इवेंट करती है। हादसा इवेंट का ही परिणाम है। पीएम मोदी और सीएम योगी के बड़े-बड़े बैनर लगाए गए, जैसे कि कुंभ का मेला पहली बार उनके समय हो रहा है। करोड़ों रुपए खर्च करके उसमें वीआईपी कल्चर ले आए, जिससे आम श्रद्धालुओं के लिए अव्यवस्था बनी हुई थी। कुंभ पहुंचने वाले लोगों के लिए ना बस की टिकट, न रेलवे की टिकट, न रहने की व्यवस्था ना खाने की व्यवस्था है और ना दर्शन की व्यवस्था है।

उन्होंने आगे कहा कि वीआईपी लोगों के लिए अलग से जाम लगाया जाता है। जब अमित शाह वहां पहुंचे, जहां लोगों को 4 किलोमीटर से आना पड़ता था उनको 15 किलोमीटर दूर रोक गया और उनको पैदल आना पड़ा। वीआईपी कल्चर बीजेपी का है, सत्ता की मस्ती इनके बीच में है, हादसा उसी का परिणाम है। इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु हुई है। निर्दोष भक्तों की जाने गई हैं, उसकी जवाबदेही पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों को लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। लाल बहादुर शास्त्री के समय में रेलवे की घटना हुई थी, तब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। पीएम मोदी और सीएम योगी में हिंदू धर्म की आस्था होगी तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए, और पूरे देश से माफी मांगना चाहिए।

उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने पर कहा कि सुव्यवस्था के बारे में समिति का निर्णय हो सकता है।

नाना पटोले ने नितेश राणे के बुर्का बैन वाले बयान पर कहा कि संविधान द्वारा मंत्री पद की उन्होंने शपथ ली है, तो कैबिनेट में चर्चा कर इस बात का क्या समाधान निकाला जाए, उस पर बात करनी चाहिए। मंत्री बुर्का बैन की जो बात कर रहे हैं उनकी सरकार के मुखिया को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story