राजनीति: पत्रकार को पीटने की बात को खारिज कर जेडीयू सांसद अजय मंडल कहा- मैं अति पिछड़े वर्ग से आता हूं, यही मेरी कमजोरी

पत्रकार को पीटने की बात को खारिज कर जेडीयू सांसद अजय मंडल कहा- मैं अति पिछड़े वर्ग से आता हूं, यही मेरी कमजोरी
भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल पर पत्रकारों से मारपीट के आरोपों पर अब माहौल गरम हो गया है। एक तरफ विपक्ष इस मामले में सत्ता पक्ष को घेरने में लगा है, तो दूसरी तरफ अजय मंडल ने आईएएनएस से बात करते हुए पत्रकारों से मारपीट करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अति पिछड़े वर्ग से आता हूं। हो सकता है कि यही मेरी कमजोरी हो।

भागलपुर, 30 जनवरी (आईएएनएस)। भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय मंडल पर पत्रकारों से मारपीट के आरोपों पर अब माहौल गरम हो गया है। एक तरफ विपक्ष इस मामले में सत्ता पक्ष को घेरने में लगा है, तो दूसरी तरफ अजय मंडल ने आईएएनएस से बात करते हुए पत्रकारों से मारपीट करने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अति पिछड़े वर्ग से आता हूं। हो सकता है कि यही मेरी कमजोरी हो।

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैंने पत्रकार को पीटा नहीं है। हकीकत यह है कि हवाई अड्डे के गेट पर प्रोटोकॉल व्यवस्था थी। हमारे सीएम साहब आ रहे थे, उनके स्वागत में हमें हवाई अड्डे के अंदर जाना था। इसके बाद प्रोटोकॉल के तहत गाड़ी रोकी गई, यह स्वाभाविक है। इस पर एक व्यक्ति आकर मेरे शरीर पर ठोकने लगा। हमारे बॉडीगार्ड को बुरा लगा, तो उसने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं। इस पर दोनों में झड़प हो गई। फिर हमने बीच-बचाव किया, अपने गार्ड्स को बैठाया और अंदर चले गए। अंदर जाने के बाद गाली-गलौज हुआ। उनको समझाने के प्रयास में हो सकता है कि बॉडीगार्ड गुस्से में आ गए हों। लेकिन उनको अगर कहना था, तो हमसे कहते, धक्का-मुक्की करने की क्या जरूरत थी? फिर हम उठकर अपने लोगों को लेकर चले गए।"

उन्होंने आगे कहा, "जब हमने कुछ किया ही नहीं है, तो हमें सुनकर क्या लगेगा? जो गलती हमसे हुई ही नहीं है।"

उन्होंने कहा, "हम भी सोशल मीडिया पर देख रहे हैं। मेरा नाम आ रहा है, लेकिन हमें नहीं लगता कि उसमें कोई मेरी गलती साबित कर रहा है। मैं किसी को मारने के लिए हाथ नहीं उठाता, मैं बचाव के लिए हाथ उठाता हूं। मेरा कहना है कि मेरा हाथ बचाव की स्थिति में उठा। एक बात और है कि हम अति पिछड़े वर्ग से आते हैं। आप जानते हैं कि मेरा कोई विशेष बोलने या चलने का तरीका नहीं है। हो सकता है कि यह मेरी कमजोरी हो। अति पिछड़ा होना ही मेरी कमजोरी है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story