राजनीति: नितेश राणे को झूठ बोलने की आदत सी हो गई है वारिस पठान

नितेश राणे को झूठ बोलने की आदत सी हो गई है  वारिस पठान
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने गुरुवार को नितेश राणे के बुर्का बैन वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी।

मुंबई, 30 जनवरी (आईएएनएस)। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता वारिस पठान ने गुरुवार को नितेश राणे के बुर्का बैन वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी।

वारिस पठान ने कहा कि नितेश राणे को झूठ बोलने, जहर फैलाने और अनाप शनाप बकवास करने की आदत सी हो गई है। महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें मंत्री बना दिया है। अब तो उन्हें सुधर जाना चाहिए। मुसलमानों को गालियां देते थे, उनके खिलाफ नरसंहार की बात करते थे, उनको मस्जिदों में घुसकर मारने की बात करते थे, इसका इनाम भाजपा सरकार उन्हें दे चुकी है। वह मंत्री बन चुके हैं, उन्हें इस तरह की बातें करने से परहेज करना चाहिए।

नितेश राणे को हिजाब क्या है मालूम ही नहीं है। अभी मुंबई में कुछ दिनों पहले एक एजुकेशन इंस्टिट्यूट में हिजाब वाला मामला उठा था। मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और सुप्रीम कोर्ट ने स्टे लगा दिया है। नितेश राणे को आर्टिकल 26 और आर्टिकल 29 क्या है, पता नहीं है। इस्लाम में हिजाब पहनना हमारे लिए एसेंशियल है।

नितेश राणे कहते हैं कि हिजाब पहनने से चीटिंग के मामले में बढ़ोतरी होती है? क्या उनके पास कोई डाटा है? सिर्फ झूठ फैलाना इनका काम है। अब यह हमको सिखाएंगे कि हमें क्या खाना चाहिए और क्या पहनना चाहिए। कल यह बोलेंगे कि हमें दाढ़ी भी नहीं रखना चाहिए। एक तरफ आप यह बोलते हो की 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' और अगर अब बेटी को पढ़ाई करनी है, हिजाब पहनना है तो आप उसे रोक रहे हो। हिजाब पहनना उसकी पसंद है। तो आपको तकलीफ हो रही है। आप पहले कानून पढ़िए, संविधान को पढ़िए, संविधान की इज्जत करिए, संविधान की धज्जियां मत उड़ाइए।

सबका साथ सबका विकास की धज्जियां मत उड़ाइए। पीएम मोदी कुछ और बोलते हैं, आपके मंत्री यहां पर अनाप शनाप बकवास कर रहे हैं। तो हम चाहेंगे कि महाराष्ट्र सरकार ऐसे लोगों को रोके?

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 Jan 2025 11:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story