राजनीति: राहुल गांधी पर सम्राट चौधरी का तंज, 'अपने पूर्वजों की गलतियों के लिए गंगा स्नान करें'

पटना, 3 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 5 फरवरी को बिहार दौरे पर पटना आने वाले हैं। इससे पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने पूर्वजों की गलतियों के लिए पहले गंगा में स्नान कर पश्चाताप करना चाहिए।
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पहले राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि उनके परदादा पंडित नेहरू ने आरक्षण का विरोध किया था। उनकी दादी इंदिरा गांधी ने मंडल कमीशन की फाइल को अलमारी में वर्षों तक बंद रखा। उनके पिता राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया था। राहुल गांधी को इसके पश्चाताप के लिए गंगा में स्नान करना चाहिए।
दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 5 फरवरी को दिवंगत नेता जगलाल चौधरी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पटना आ रहे हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया है कि राहुल गांधी जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शामिल होंगे। कृष्ण मेमोरियल हॉल में 5 फरवरी को जगलाल चौधरी जयंती समारोह मनाया जा रहा है।
राहुल गांधी के दौरे को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। राहुल गांधी पिछले महीने 18 जनवरी को भी बिहार आए थे। राहुल गांधी ने तब संविधान को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।
इसके अलावा, वह राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात करने राबड़ी आवास पहुंचे थे। इस महीने फिर राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं।
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Feb 2025 8:00 PM IST