अपराध: एनआईए ने तमिलनाडु हिज्ब-उत-तहरीर मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को तमिलनाडु हिज्ब उत तहरीर (एचयूटी) मामले में दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों की पहचान कबीर अहमद अलीयार और बावा बहरुदीन उर्फ मन्नै बावा के रूप में हुई है, जिन्होंने गुप्त बयान आयोजित करके एचयूटी विचारधाराओं का प्रचार करने के लिए अन्य लोगों के साथ साजिश रची थी।
एजेंसी ने कहा, "दोनों आरोपी इस्लामी देशों की सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी आयोजित करने में भी शामिल थे।"
एनआईए ने जांच के दौरान पाया था कि आरोपी हिज्ब उत तहरीर की चरमपंथी, कट्टरपंथी और मौलिक विचारधारा से प्रभावित थे, जो एक अंतरराष्ट्रीय पैन-इस्लामिस्ट और कट्टरपंथी संगठन है। जो एक इस्लामी खिलाफत को फिर से स्थापित करने और संगठन के संस्थापक तकी अल-दीन अल-नभानी द्वारा लिखे गए संविधान को लागू करने के लिए काम कर रहा है।
पिछले साल अक्टूबर में गृह मंत्रालय ने यूए (पी) अधिनियम 1967 के तहत हिज्ब उत तहरीर और उसके सभी अभिव्यक्तियों और फ्रंट संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की अधिसूचना जारी की थी। एनआईए षड्यंत्रकारियों, अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क और हिज्ब उत तहरीर के वित्तपोषण की भूमिका का पता लगाने के लिए अपनी जांच जारी रखे हुए है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Feb 2025 8:27 PM IST