अंतरराष्ट्रीय: एशियाई शीतकालीन खेलों की मशाल रिले की शुरुआत

बीजिंग, 3 फरवरी (आईएएनएस)। 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों की मशाल रिले समारोह चीन के हेलोंगच्यांग प्रांत के हार्बिन शहर में सोमवार को शुरू हुआ। मशाल रिले की अवधि 1 दिन है और इसकी कुल दूरी लगभग 11 किलोमीटर है। पहली मशालधारक चीन की पूर्व कलात्मक स्केटिंग एथलीट शेनशुए हैं।
7 फरवरी की शाम एशियाई शीतकालीन खेलों के उद्घाटन समारोह स्थल पर मुख्य मशाल टावर प्रज्जवलित होगा, जो इस प्रतियोगिता के समापन तक रहेगा।
मशाल रिले गतिविधियों में 120 मशालधारक भाग लेंगे, जिनमें से सबसे छोटे की उम्र 16 वर्ष है और सबसे बड़े मशालधारक की उम्र 83 वर्ष है। मशाल रिले समारोह शुरू होते ही इस बार के एशियाई शीतकालीन खेलों की आधिकारिक शुरुआत भी हुई।
सोमवार सुबह 9 बजे एशियाई शीतकालीन खेलों का पहला प्रतियोगिता कार्यक्रम आइस हॉकी शुरू हुआ और 4 फरवरी की सुबह चीनी टीम मिश्रित डबल्स में आइस केर्लिंग का मुकाबला करेगी।
एशियाई शीतकालीन खेलों का आधिकारिक उद्घाटन 7 फरवरी को होगा और समापन 14 फरवरी को होगा, जो कि आठ दिनों तक चलेगा। पहला स्वर्ण पदक 8 फरवरी की सुबह प्रदान किया जाएगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 Feb 2025 9:24 PM IST