राजनीति: पीएम मोदी ओबीसी का सबसे बड़ा चेहरा, राहुल गांधी को यह सब नहीं दिख रहा है किरेन रिजिजू

पीएम मोदी ओबीसी का सबसे बड़ा चेहरा, राहुल गांधी को यह सब नहीं दिख रहा है  किरेन रिजिजू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देंगे। इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

किरेन रिजिजू ने अपने वीडियो में कहा कि राहुल गांधी पिछले दो-तीन सालों से लगातार ओबीसी, एससी और एसटी जैसी बातें करते रहते हैं। देश में सबसे बड़ा ओबीसी का चेहरा अगर कोई है, तो वह खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। लेकिन, वह उन्हें नहीं दिख रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आज की तारीख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, लेकिन राहुल गांधी को यह नहीं दिख रहा है।

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी अंधे हो गए हैं? क्या उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा नहीं दिख रहा है, जो कि ओबीसी का सबसे बड़ा चेहरा हैं?

उन्होंने कहा कि मैं खुद एक एसटी हूं और आज एक संसदीय कार्य मंत्री के रूप में काम कर रहा हूं। वहीं, अर्जुन राम मेघवाल कानून मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं, वे शेड्यूल कास्ट से आते हैं, लेकिन राहुल गांधी को यह सब नहीं दिख रहा है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम पांच बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देंगे।

इससे पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां गिनाईं थीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Feb 2025 2:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story