राजनीति: निष्पक्ष चुनाव हुआ, तो दिल्ली में सत्ता में आएगी कांग्रेस नाना पटोले

नागपुर, 5 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दावा किया है कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने में सफल रहा, तो निश्चित ही दिल्ली में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कई सवाल उठाए हैं।
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने शिकायत की है कि मतदान प्रक्रिया में धांधली होगी, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया है। महाराष्ट्र, हरियाणा और मध्य प्रदेश में किए गए गलत काम अब दिल्ली में दोहराए जा रहे हैं। चुनाव आयोग इस पर जवाब क्यों नहीं दे रहा है। अगर निष्पक्ष चुनाव होते हैं तो कांग्रेस सत्ता में लौटेगी।
समाजसेवी अन्ना हजारे के एक बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने ईवीएम को दोष नहीं दिया है। लोग जानते हैं कि आप किस विचारधारा का पालन करते हैं। आपने दूसरा गांधी बनने की कोशिश की, लेकिन आप नहीं बन पाए। आप जानते हैं कि भाजपा कितनी भ्रष्ट है, चाहे वह मोदी की सरकार हो या भाजपा की राज्य सरकारें। आप कहां थे, क्यों नहीं आपने आवाज उठाई। मैं समझता हूं कि आप एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं, और हम आपसे सम्मान के साथ बात कर रहे हैं, लेकिन जनता पूछ रही है कि आप किस दिशा में काम कर रहे हैं। आप गांधी जी नहीं हो सकते हैं।
पीएम मोदी के महाकुंभ दौरे को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हिंदू परंपरा के तहत वह स्नान करने के लिए गए हैं। लेकिन, एक सवाल है कि स्नान करने के लिए 5 फरवरी का दिन ही क्यों चुना गया। आज दिल्ली में विधानसभा के चुनाव हो रहे है, इसलिए उन्होंने यह दिन चुना। दूसरी बात यह है कि यह बात तो सच है कि वहां पर मृत्यु के आंकड़े छुपाए जा रहे हैं। कई सांसदों ने सदन में मौत के आंकड़ों को लेकर सवाल किए गए। लेकिन, राज्य सरकार सही आंकड़े प्रस्तुत नहीं कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Feb 2025 5:28 PM IST