राजनीति: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जनता की सेवा भगवान की पूजा के समान शिवराज सिंह चौहान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जनता की सेवा भगवान की पूजा के समान  शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबके कल्याण के काम में जुटे हैं और उनके लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है।

उज्जैन, 5 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबके कल्याण के काम में जुटे हैं और उनके लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है।

उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में अपने बेटों की शादी का कार्ड अर्पित कर उन्हें निमंत्रण देने पहुंचे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में डुबकी लगाने के सवाल पर कहा कि महाकुंभ में अमृत स्नान सदैव प्रधानमंत्री करते हैं, सबके कल्याण की कामना करते हैं और सबके कल्याण के काम में जुटे हैं, उनके लिए राष्ट्र प्रथम और जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है। उन्होंने सबके मंगल की कामना की है।

प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को महाकुंभ पहुंचे थे और उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो बेटों का विवाह होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा उज्जैन, मध्य प्रदेश और देश ही नहीं, विश्व पर बनी रहे। काफी अरसे बाद उज्जैन आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भक्त और भगवान की दूरी कभी नहीं होती, जब बाबा ने बुलाया तो भक्त चला आया। जो अच्छा काम जन कल्याण के लिए हो, देश हित के लिए हो, वो करते रहें, यही प्रार्थना है। आज उनको निमंत्रण भी दिया है, दोनों बेटों का विवाह उनके बगैर नहीं होगा।

बताया गया है कि कृषि मंत्री अपने परिवार के साथ उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे थे। इस दौरान भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे। मंदिर परिसर में उन्होंने किसी भी राजनीतिक सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Feb 2025 8:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story