राजनीति: भाजपा दिल्ली में चुनाव जीत रही है, परिणाम का इंतजार शाहनवाज हुसैन

भाजपा दिल्ली में चुनाव जीत रही है, परिणाम का इंतजार  शाहनवाज हुसैन
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर गुरुवार को कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी जीत रही है और अब बस परिणाम का इंतजार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता से विदाई हो चुकी है।

जोधपुर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल पर गुरुवार को कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी जीत रही है और अब बस परिणाम का इंतजार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है और आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता से विदाई हो चुकी है।

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल से पहले ही साफ हो गया है कि जनता का रुख भाजपा के पक्ष में है। उन्होंने कहा, “दिल्ली का चुनाव संपन्न हो चुका है और अब आप सरकार जाने वाली है। जनता ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मतदान किया है, क्योंकि उनके प्रति काफी आक्रोश था। लोगों ने अपने गुस्से को वोट के जरिए प्रकट किया है।”

उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता इस बार चुनाव हार रहे हैं। उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी मर्लेना, ये तीनों त्रिमूर्ति चुनाव हार रहे हैं। उनके सभी मंत्री भी हार की ओर बढ़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी बुरी तरह पराजित होने जा रही है और अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी।”

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चुनाव आयोग को सफेद कपड़े देने वाले विवादित बयान को गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए उन्होंने कहा, “जब अखिलेश यादव चुनाव जीत जाते हैं और सांसद बन जाते हैं, तब उन्हें चुनाव प्रक्रिया सही लगती है। लेकिन जब हार सामने दिखती है, तो उन्हें चुनाव में खामियां नजर आने लगती हैं। यह स्पष्ट संकेत है कि वे खुद को चुनावी हार के लिए तैयार कर चुके हैं और इसीलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अप्रत्यक्ष रूप से अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा प्रमुख संवैधानिक संस्थाओं पर उंगली उठाकर कांग्रेस की पुरानी परंपरा को ही आगे बढ़ा रहे हैं। भाजपा ने अखिलेश यादव से आग्रह किया कि वे चुनाव की मर्यादा बनाए रखें और अनावश्यक विवादों को जन्म देने से बचें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Feb 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story